नई दिल्ली: सोमवार की बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने अच्छा बाउंस बैक किया है. आज सुबह के 11:32 बजे पर निफ़्टी इंडेक्स 193 अंकों की तेजी के साथ 22355 के भाव पर ट्रेड कर रहा है. आज के तेजी भरे सत्र के बीच में रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (Godrej Properties Ltd Share) के शेयरों में भी जोरदार बढ़त के चलते बढ़िया तेजी देखने को मिली है. आज सुबह के सत्र में गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर प्राइस 6 फ़ीसदी से अधिक बढ़कर के 2052 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. बीते सोमवार को यह शेयर 1927 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ था. गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों में आई इस जोरदार खरीददारी के पीछे का बड़ा कारण कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2025 के मार्च क्वार्टर में कंपनी के बढ़िया बिजनेस अपडेट (Q4 Business Update) को माना जा रहा है. गोदरेज प्रॉपर्टीज Q4 बिजनेस अपडेटगोदरेज प्रॉपर्टीज कंपनी ने बताया है कि उन्होंने फाइनेंशियल ईयर 2025 के मार्च क्वार्टर में अब तक की सबसे अधिक बुकिंग रिपोर्ट की है आंकड़ों के मुताबिक बुकिंग का आंकड़ा मार्च तिमाही में 10163 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो पिछले क्वार्टर की तुलना में 87 फीसदी से अधिक है और सालाना आधार पर कंपनी की बुकिंग 7 फ़ीसदी की ग्रोथ को दर्शा रही है. कंपनी ने यह ग्रोथ 3703 होम यानी 7.52 मिलियन स्क्वायर फीट एरिया को सेल करने के बाद प्राप्त हुआ है.स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान कंपनी ने बताया है कि यह लगातार सातवां क्वार्टर है जब गोदरेज प्रॉपर्टीज कंपनी की बुकिंग 5000 करोड़ के बुकिंग वैल्यू को टच किया है फाइनेंशियल ईयर 2025 में इस कंपनी का बुकिंग वैल्यू साल दर साल के आधार पर 31 फीसदी से ग्रोथ रिपोर्ट करते हुए 29444 करोड़ रुपए रिपोर्ट किया है. बुकिंग वैल्यू की यह ग्रोथ कंपनी ने 15302 घरों की सेल करके प्राप्त की है जो कि करीब 25.73 मिलियन स्क्वायर फीट एरिया को कवर करते हैं. नोएडा और गुड़गांव के इलाके में कंपनी का अच्छा बिजनेसगोदरेज प्रॉपर्टीज कंपनी ने बताया है कि नोएडा जैसे इलाकों में उनकी गोदरेज रिवेरिन जैसे नए प्रोजेक्ट से एक मजबूत डिमांड नजर आई है जिससे उनको करीब 2000 करोड़ रुपए से अधिक की बुक वैल्यू जेनरेट हुई है इसके अलावा गुड़गांव के इलाके में भी गोदरेज एस्ट्रा और हैदराबाद में गोदरेज मैडिसन एवेन्यू के जरिए कंपनी को 1000 करोड़ रुपए अधिक की बुकिंग वैल्यू प्राप्त हुई है. जिस वजह से चौथी तिमाही में कंपनी के सेल्स का आंकड़ा मजबूत हुआ है. गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड शेयर परफॉर्मेंसगोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 59239 करोड रुपए है कंपनी का शेयर पिछले 6 महीने में इन्वेस्टर को 33 फ़ीसदी का नेगेटिव रिटर्न और पिछले 3 महीने में 23 फ़ीसदी का नेगेटिव रिटर्न बना कर दिया है पिछले 3 साल में गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर ने 17 फ़ीसदी को पॉजिटिव रिटर्न और पिछले 5 साल में 143 फ़ीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. गोदरेज प्रॉपर्टीज शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 3402 रुपए है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Next Story
Godrej Properties के शेयरों में 6% की रैली; Q4 में रहा शानदार बिजनेस प्रदर्शन, बुकिंग वैल्यू रिकॉर्ड स्तर पर
Send Push