अगर आप वाले दिनों में अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है. दरअसल, IRCTC ने एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसके तहत IRCTC लोगों को मेघालय की यात्रा कराएंगे. ऐसे में अगर आप मेघालय घूमने जाने में दिलचस्पी रखते हैं, तो यह IRCTC पैकेज आपके लिए काफी बेस्ट साबित हो सकता है. IRCTC के इस पैकेज का नाम मेसमराइजिंग मेघालय टूर पैकेज है. आइए जानते हैं IRCTC के इस पैकेज की डिटेल्स के बारे में.
50,000 रुपये से कम में 7 दिनों का मेघालय टूर
IRCTC अपने इस मेघालय टूर पैकेज में लोगों को 7 दिन और 6 रातों के लिए मेघालय की यात्रा कराएगा. यह पैकेज आने वाले 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक है यानी इस दौरान IRCTC मेघालय का यात्रा कराएगा. अब बात करें इस IRCTC मेघालय टूर पैकेज की कीमत की तो इस पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति केवल 47,650 रुपये से शुरू है. पैकेज के अंदर हवाई जहाज और बस दोनों से यात्रा की सुविधा है. वहीं इस पैकेज में लोगों को 3-स्टार होटल में ठहरने की सुविधा मिलेगी.
IRCTC मेघालय टूर पैकेज में कहां कहां घुमाया जाएगा?
IRCTC के मेघालय टूर पैकेज की शुरुआत भुवनेश्वर से होगी. इस पैकेज में यात्रियों को शिलांग, चेरापूंजी, मावलिनॉन्ग, काजीरंगा और गुवाहाटी जैसे शहर घुमाएं जाएंगे. ऐसे में अगर आप उत्तर-पूर्व घूमना चाहते हैं तो यह पैकेज आपको मिस नहीं करना चाहिए.
IRCTC मेघालय टूर पैकेज की कीमत?
IRCTC मेघालय टूर पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 47,650 रुपये से शुरू है. वहीं IRCTC मेघालय टूर पैकेज की कीमतें कुछ इस तरह से हैं.
IRCTC मेघालय टूर पैकेज का शेड्यूल
50,000 रुपये से कम में 7 दिनों का मेघालय टूर
IRCTC अपने इस मेघालय टूर पैकेज में लोगों को 7 दिन और 6 रातों के लिए मेघालय की यात्रा कराएगा. यह पैकेज आने वाले 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक है यानी इस दौरान IRCTC मेघालय का यात्रा कराएगा. अब बात करें इस IRCTC मेघालय टूर पैकेज की कीमत की तो इस पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति केवल 47,650 रुपये से शुरू है. पैकेज के अंदर हवाई जहाज और बस दोनों से यात्रा की सुविधा है. वहीं इस पैकेज में लोगों को 3-स्टार होटल में ठहरने की सुविधा मिलेगी.
IRCTC मेघालय टूर पैकेज में कहां कहां घुमाया जाएगा?
IRCTC के मेघालय टूर पैकेज की शुरुआत भुवनेश्वर से होगी. इस पैकेज में यात्रियों को शिलांग, चेरापूंजी, मावलिनॉन्ग, काजीरंगा और गुवाहाटी जैसे शहर घुमाएं जाएंगे. ऐसे में अगर आप उत्तर-पूर्व घूमना चाहते हैं तो यह पैकेज आपको मिस नहीं करना चाहिए.
IRCTC मेघालय टूर पैकेज की कीमत?
IRCTC मेघालय टूर पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 47,650 रुपये से शुरू है. वहीं IRCTC मेघालय टूर पैकेज की कीमतें कुछ इस तरह से हैं.
- सिंगल ऑक्यूपेंसी (एक व्यक्ति के लिए)- 69,155 रुपये
- डबल ऑक्यूपेंसी (दो लोगों के लिए)- 49,625 रुपये
- ट्रिपल ऑक्यूपेंसी (तीन लोगों के लिए)- 47,650 रुपये
- चाइल्ड विद बेड- 43,695 रुपये
- चाइल्ड विदाउट बेड- 35,100 रुपये
IRCTC मेघालय टूर पैकेज का शेड्यूल
- पहला दिन- भुवनेश्वर से गुवाहाटी
- दूसरा दिन- गुवाहाटी से शिलांग
- तीसरे दिन- चेरापूंजी की सैर
- चौथे दिन- मावलिनॉन्ग और डाउकी की सैर
- पांचवें दिन- शिलांग से काजीरंगा
- छठे दिन- काजीरंगा से गुवाहाटी
- सातवें दिन: भुवनेश्वर वापसी
You may also like

रोहित शर्मा के कोच ने बताया उनका फ्यूचर प्लान, जानिए कब होंगे हिटमैन रिटायर?

टिकट बंटवारे पर कार्यकर्ताओं में असंतोष जायज : बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू

WATCH: आंसुओं के साथ ODI क्रिकेट को कहा अलविदा, सोफी डिवाइन को मिला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड खिलाड़ियों से मिला खास सम्मान

उत्तराखंड में लागू होगा “ग्रीन सेस”, 25वें साल में उत्तराखंड की बड़ी घोषणा

बिहार चारा घोटाला: पूर्व सीबीआई अधिकारी उपेंद्र नाथ बिस्वास ने कहा, लालू यादव से जुड़े सात मामले मेरे लिए अनमोल (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)




