ऐसे शायद बहुत ही कम लोग होंगे, जो मुकेश अंबानी का नाम नहीं जानते होंगे. मुकेश अंबानी भारत के दिग्गज कारोबारी है और वह भारत के सबसे अमीर शख्स भी है. सबसे ज्यादा संपत्ति के मामले में भारत में उनका स्थान पहला है. वहीं दुनिया के सबसे अमीर इंसानों की लिस्ट में उनका स्थान 12वां है यानी मुकेश अंबानी दुनिया के 12वें सबसे अमीर शख्स है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 96.7 अरब डॉलर ह लेकिन क्या आप जानते हैं मुकेश अंबानी एक दिन में कितना कमाते हैं. आज हम आपको मुकेश अंबानी की एक दिन की कमाई के बारे में बताने वाले हैं. ये है मुकेश अंबानी की एक दिन की कमाईमुकेश अंबानी की एक दिन की कमाई 163 करोड़ रुपये है. उनकी यह कमाई उनके कारोबार से होती है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की कई सारी कंपनियां है, जिनसे उनकी यह कमाई होती है. यह कंपनियां अलग अलग क्षेत्र में काम करती हैं जैसे पेट्रोकेमिकल, तेल, टेलीकॉम और रिटेल. कैसा है मुकेश अंबानी का लाइफस्टाइलभारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी काफी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. वह मुंबई के आलीशान घर में रहते हैं, जिसका नाम एंटीलिया है. इस घर की कीमत लगभग 15,000 करोड़ रुपये है. एंटीलिया में कई सारी सुविधाएं है, इसमें जिम, पूल, मंदिर, स्पा आदि शामिल हैं. एंटीलिया में कुल 49 कमरे हैं. पूरा घर में नौकर फैले हुए हैं. मुकेश अंबानी का परिवारमुकेश अंबानी की पत्नी का नाम नीता अंबानी है. उनके बड़े बेटे का नाम आकाश अंबानी है और छोटे बेटे का नाम अनंत अंबानी है. उनकी बड़ी बहू श्लोका मेहता है. वहीं छोटी बहू राधिका मर्चेंट हैं. मुकेश अंबानी की बेटी का नाम ईशा अंबानी है.
You may also like
नेपाल में फिर उठती राजशाही और हिंदू राष्ट्र की मांग का भारत पर क्या असर होगा?
5 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, दर्शन के लिए भक्तों को दिए जाते हैं ये खास निर्देश ∘∘
Astro Tips: इस दिन बाल-दाढ़ी कटवाने से धन-दौलत की कभी नहीं होती कमी.. फिर जीवन बन जाता है स्वर्ग ∘∘
रात के समय तुलसी क्यों नहीं तोड़नी चाहिए, जानें क्या कहता है शास्त्र, भगवान श्रीकृष्ण से भी है इसका सम्बन्ध ∘∘
किस्मत बदल देता है चांदी का छल्ला', भिखारी भी बन जाता है राजा, जाने इसे पहनने के लाभ ∘∘