नई दिल्ली: बुधवार के दिन स्मॉलकैप डिफेंस कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयर सेलिंग प्रेशर के चलते गिरते हुए नजर आ रहे हैं। जिस वजह से आज शेयर का भाव 7% से अधिक टूटकर के 506 रुपए के निचले लेवल पर पहुंच गया है। मंगलवार को शेयर 544 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ था। डिफेंस कारोबार में शामिल IdeaForge Technology Ltd के शेयरों में गिरावट के पीछे का मुख्य कारण कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर रिजल्ट को माना जा रहा है। जिसमें कंपनी ने जानकारी दी कि वह मुनाफे से घाटे में पहुंच गई है।
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयरों में पिछले 1 महीने से लगातार सेलिंग प्रेशर बना हुआ है। रिटर्न आंकड़ों की बात करें तो 1 महीने में शेयर का भाव 19% से और पिछले एक सप्ताह में 9% से टूट गया है। दूसरी तरफ पिछले 3 महीने में शेयर के भाव में 34% की मजबूत तेजी भी देखने को मिली है।
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी कंपनी का Q1 रिजल्ट? 1– Q1 में आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी कंपनी ने 25.9 करोड़ रुपए का नेट लॉस रिपोर्ट किया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 1.1 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट हुआ था।
2– यह डिफेंस कंपनी सालाना आधार पर मुनाफे से घाटे में पहुंच गई है जो एक चिंता का विषय है।
3– जून क्वार्टर के दौरान इस डिफेंस कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 85.2% से फिसल करके 12.7 करोड़ पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 86.1 करोड़ रुपए पर था।
4– Ebitda के मोर्चे पर भी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी को झटका लगा है। जून क्वार्टर में कंपनी का Ebitda लॉस 15.14 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है।
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी कंपनी भारत के बाजार की एक डिफेंस कंपनी है जो प्रमुख तौर पर अनमैंड एयरक्राफ्ट सिस्टम और इंडीजीनस ड्रोन जैसे सेगमेंट में मार्केट लीडर की भूमिका में है।
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी कंपनी सिविल और मिलट्री ड्रोन एप्लीकेशंस के मामले में अपनी मजबूत पकड़ रखती है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयरों में पिछले 1 महीने से लगातार सेलिंग प्रेशर बना हुआ है। रिटर्न आंकड़ों की बात करें तो 1 महीने में शेयर का भाव 19% से और पिछले एक सप्ताह में 9% से टूट गया है। दूसरी तरफ पिछले 3 महीने में शेयर के भाव में 34% की मजबूत तेजी भी देखने को मिली है।
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी कंपनी का Q1 रिजल्ट? 1– Q1 में आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी कंपनी ने 25.9 करोड़ रुपए का नेट लॉस रिपोर्ट किया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 1.1 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट हुआ था।
2– यह डिफेंस कंपनी सालाना आधार पर मुनाफे से घाटे में पहुंच गई है जो एक चिंता का विषय है।
3– जून क्वार्टर के दौरान इस डिफेंस कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 85.2% से फिसल करके 12.7 करोड़ पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 86.1 करोड़ रुपए पर था।
4– Ebitda के मोर्चे पर भी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी को झटका लगा है। जून क्वार्टर में कंपनी का Ebitda लॉस 15.14 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है।
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी कंपनी भारत के बाजार की एक डिफेंस कंपनी है जो प्रमुख तौर पर अनमैंड एयरक्राफ्ट सिस्टम और इंडीजीनस ड्रोन जैसे सेगमेंट में मार्केट लीडर की भूमिका में है।
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी कंपनी सिविल और मिलट्री ड्रोन एप्लीकेशंस के मामले में अपनी मजबूत पकड़ रखती है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
भारत की आर्थिक वृद्धि: वैश्विक मंदी के बीच भी तेज रफ्तार
आज का कुंभ राशिफल, 25 जुलाई 2025 : कार्यक्षेत्र में पाएंगे सफलता, जीवनसाथी के साथ रिश्ते होंगे मधुर
उम्र ˏ में छह साल बड़ी अंजलि को दिल दे बैठे थे सचिन, क्रिकेट के भगवान की प्रेम कहानी भी है काफ़ी सच्ची और पवित्र। जानिए कैसे
तिजोरी ˏ में तुलसी की जड़ रखने से चमक उठती है किस्मत, जानिए इसका रहस्य और ज्योतिषीय महत्व
आज का मकर राशिफल, 25 जुलाई 2025 : आर्थिक मामलों में होगा लाभ, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि