नई दिल्ली: भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के लिए बीता अक्टूबर का महीना शानदार रहा है. अक्टूबर महीने में फेस्टिव सीजन होने की वजह से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी के SUV पोर्टफोलियो में पॉजिटिव मोमेंटम देखने को मिली है. आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने कुल 96648 यूनिट की कुल बिक्री किया है. पैसेंजर व्हीकल सेल में तेजीबीते अक्टूबर महीने के दौरान महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी ने सालाना आधार पर 24.70 फ़ीसदी की दर से 54504 यूनिट पैसेंजर व्हीकल सेल किया है. महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी ने 2023 के अक्टूबर महीने के दौरान कुल 43708 यूनिट पैसेंजर व्हीकल का सेल किया था. महिंद्रा कंपनी ने 2024 के सितंबर महीने के दौरान 51062 यूनिट पैसेंजर व्हीकल सेल किया था. कंपनी की जानकारी दिखाई अक्टूबर महीने के दौरान महिंद्रा बोलेरो, स्कॉर्पियो और SUV 700 जैसे पॉपुलर मॉडल ने कंपनी के सेल्स वैल्यूम में सबसे अधिक योगदान देने वाले रहे हैं. वही कंपनी के नए मॉडल नई रॉक्स और XUV 3XO को भी कार प्रेमियों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. ट्रैक्टर सेल में भी बढ़ोतरीमहिंद्रा कंपनी के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के सेल्स की बात करें तो महिंद्रा महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर अक्टूबर महीने के दौरान सालाना आधार पर 30 फ़ीसदी की बढ़त के साथ 65453 यूनिट सेल हुए हैं 1 वर्ष पहले यानी कि साल 2023 का अक्टूबर महीने में महिंद्रा के कुल 50500 यूनिट ट्रैक्टर सेल हुए थे.
You may also like
उत्तर प्रदेश में रेशम उत्पादन विकास के पथ पर अग्रसर
कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को घेरा, मुठभेड़ जारी
Ranji Trophy: श्रेयस अय्यर ने जड़ा दोहरा शतक, पेश किया टेस्ट टीम में वापसी का दावा
Bihar: पूर्णिया में बदमाशों ने छठ घाट को किया तहस- नहस, तोड़फोड़ करने के बाद फेंकी पूजा सामग्री, तनाव कायम
मिजोरम में विस्फोटक सामग्री का बड़ा जखीरा जब्त, दो गिरफ्तार