नई दिल्ली: अक्टूबर का महीना समाप्त हो गया है अक्टूबर महीने के दौरान दो बड़े त्योहार देखने को मिले हैं जिसमें एक दशहरा और दूसरा दिवाली था. आमतौर पर दशहरा और दिवाली के शुभ अवसर पर भारतीय लोग वाहन खरीदने को अधिक शुभ मानते हैं इसलिए अक्टूबर महीने में वाहन विशेष कर बाइक और कार की सेल्स तेजी से बढ़ती है. भारतीय बाजार में कई सारी कार कंपनियां मौजूद हैं आईए जानते हैं अक्टूबर महीने के दौरान किस कार कंपनी की कितनी अधिक कार सेल हुई है. अक्टूबर में इतनी कार बिकी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2024 के दौरान देशभर में कुल 397947 यूनिट कार की सेल हुई है जो सालाना आधार पर 1.8 फ़ीसदी की बढ़त को दर्शा रही है. वही 1 साल पहले यानी 2023 के अक्टूबर महीने में कुल 390853 यूनिट कार बिका था. मारुति की सबसे अधिक कार बिक्रीअगर इंडिविजुअल लेवल पर बात करें तो अक्टूबर 2024 में सबसे अधिक मारुति कंपनी की कार बिकी है जो करीब 159591 यूनिट थी जबकि 2024 के सितंबर में मारुति कंपनी ने कुल 144962 यूनिट कार सेल की थी अर्थात महीने दर महीने के आधार पर मारुति की सेल में 10 फ़ीसदी की बढ़त देखने को मिली है हालांकि सालाना आधार पर मारुति की सेल में 5 फ़ीसदी की गिरावट आई है मारुति ने 2023 के अक्टूबर में 168047 यूनिट कार सेल किया था. हुंडई की कार सेल भी बढ़िया2024 के अक्टूबर महीने के दौरान दूसरी सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी हुंडई थी जिसमें अक्टूबर 2024 में 55568 यूनिट का सेल किया है एक महीने पहले यानी कि सितंबर 2024 में हुंडई ने 51101 यूनिट कार का सेल किया था महिंद्रा लिस्ट में तीसरे पायदान परलिस्ट में तीसरे पायदान पर महिंद्रा कंपनी मौजूद है अक्टूबर 2024 में महिंद्रा ने कुल 54504 यूनिट कार सेल किया है कंपनी ने पिछले महीने यानी कि सितंबर 2024 में 51062 यूनिट कार का सेल किया था. टाटा मोटर्सटाटा ग्रुप की दिग्गज का निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2024 में 48113 यूनिट का सेल किया है वही सितंबर 2024 में टाटा ग्रुप ने 41065 यूनिट कार का सेल किया था. टोयोटालिस्ट में पांचवें मैदान पर टोयोटा कंपनी मौजूद है जिसने अक्टूबर 2024 के दौरान बाजार में कुल 28138 यूनिट का सेल किया है वही सितंबर 2024 में टोयोटा ने 23802 यूनिट कार का सेल किया था किआ इसके बाद लिस्ट में किआ का नाम भी आता है जिसने अक्टूबर 2024 में 22753 यूनिट कार का सेल किया है एमजीएमजी कंपनी ने अक्टूबर 2024 में 7045 यूनिट कार सेल किया है. होंडाहोंडा कंपनी ने अक्टूबर 2024 में कुल 5546 यूनिट की कार की बिक्री किया है. फॉक्सवैगनलिस्ट में नौवें पायदान पर फॉक्सवैगन मौजूद है जिसने अक्टूबर 2024 के फेस्टिवल सीजन के दौरान कुल 4458 यूनिट का सेल किया है. स्कोडालिस्ट में अंतिम और 10 वें पायदान पर स्कोडा कंपनी मौजूद है इसने अक्टूबर 2024 के दौरान कुल 4079 यूनिट कार का सेल किया है.
You may also like
Khargone News: स्कूल में सेल्फी लेने से रोकने पर आदिवासी युवक का खौफनाक फैसला, जामगेट पर चढ़कर किया ऐसा निकली चीख
उत्तर प्रदेश में रेशम उत्पादन विकास के पथ पर अग्रसर
कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को घेरा, मुठभेड़ जारी
Ranji Trophy: श्रेयस अय्यर ने जड़ा दोहरा शतक, पेश किया टेस्ट टीम में वापसी का दावा
Bihar: पूर्णिया में बदमाशों ने छठ घाट को किया तहस- नहस, तोड़फोड़ करने के बाद फेंकी पूजा सामग्री, तनाव कायम