IPL 2025, LSG vs CSK: के जारी सीजन का 30वां मैच आज 14 अप्रैल को के बीच खेला गया। बता दें कि इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने लखनऊ को रोमांचक तरीके से पांच विकेट से हरा दिया है।
मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए चेन्नई की पारी एक समय 111 रनों पर पांच विकेट खोकर लड़खड़ा गई थी। लेकिन इसके बाद धोनी ने शिवम दुबे के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 57* रनों की अजेय साझेदारी मैच में जान फूंक दी।
मुकाबले में कप्तान एमएस धोनी ने 11 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 26* रनों की मैच विनिंग पारी खेली, तो शिवम दुबे ने भी 43* रनों का बहुमूल्य योगदान दिया। धोनी और दुबे की यह साझेदारी ने मैच की दिशा तय की और यह मैच का बड़ा टर्निंग पाॅइंट भी रहा।
सीएसके ने दर्ज की जारी सीजन में दूसरी जीतखैर, इस लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पांच विकेट से जीत के बाद, पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के जारी सीजन में अपनी दूसरी जीत हासिल की है।
लखनऊ को पांच विकेट से हराने से पहले चेन्नई ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद टीम को लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा। यह जारी सीजन में सीएसके की खेले गए 7 मैचों में सिर्फ दूसरी जीत है।
हालांकि, अब सीएसके क्रिकेट फैंस को टीम से उम्मीद होगी कि उसकी जीत की गाड़ी पटरी से ना उतरे। खैर, अब सीएसके अपने आगामी मैच में 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस का सामना करने वाली है। देखने लायक बात होगी कि वह इस मैच में कैसा प्रदर्शन करने वाली है?
You may also like
आईपीएल 2025 : 'किसी ने इस जीत के बारे में नहीं सोचा था', सबा करीम ने की पंजाब किंग्स की तारीफ
जंगल' से राजपाल यादव का करियर कैसे बदला? फिर बने कॉमेडी किंग, जानें एक्टर का फिल्मी सफर ☉
राजगढ़ःदो बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत, चार घायल
राजकोट में बेकाबू बस की चपेट में आने से तीन की माैत, दाे घायल
एक साथ प्रेग्नेंट हुई मां-बेटी. आल्ट्रासाउंड कराने पहुंची हॉस्पिटल. बाप का नाम देखकर डॉक्टर की भी फटी रह गई आंखें ☉