एशिया कप के आगामी सीजन का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार एशिया कप 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा है। आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप को टी20 फाॅर्मेट में खेला जा रहा है।
तो वहीं, इससे पहले दो बार (2016, 2022) एशिया कप को टी20 फाॅर्मेट खेला गया है। इस दौरान बहुत से खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी टीमों के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया और अर्धशतक जड़े। दूसरी ओर, आज इस खबर के बारे में ऐसे टाॅप-3 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाए हैं। तो आइए इन 3 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:
3. दिनेश चंडीमालएशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश चंडीमाल तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। बता दें कि चंडीमाल ने एशिया कप 2016 के दौरान खेली गई चार पारियों में 37.25 की औसत व 109.55 के स्ट्राइक रेट से कुल 149 रन बनाए थे। इस दौरान दिनेश के बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले थे।
2. मोहम्मद रिजवानएशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। रिजवान एशिया कप 2022 में पाकिस्तान टीम के लिए खेलते हुए नजर आए थे, और टीम के लिए कमाल की बल्लेबाजी की थी। रिजवान ने उस सीजन में खेले गए 6 पारियों में 56.20 की औसत व 117.57 के स्ट्राइक रेट से कुल 281 रन बनाए थे। रिजवान ने इस दौरान तीन अर्धशतक बनाए थे।
1. विराट कोहलीएशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पहले नंबर पर मौजूद हैं। कोहली ने कुल चार अर्धशतक एशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में लगाए हैं।
कोहली ने 2016 व 2022 एशिया कप में हिस्सा लिया है और इस दौरान उन्होंने खेले गए 10 मैचों में 58.80 की औसत व 132 के स्ट्राइक रेट से कुल 429 रन बनाए हैं। हालांकि, अब कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस वजह से वह आगामी एशिया कप में एक्शन में नजर नहीं आएंगे।
You may also like
आज होगा चंद्रग्रहण, मध्यरात्रि को चंद्रमा दिखेगा तामिया लाल
भारत को निशाना बनाकर अब मस्क पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप के बेहद क़रीबी सलाहकार
हेल्थ टिप्स : कान से जुड़े इन तथ्यों का पता होना चाहिए, सही देखभाल बेहद जरूरी
ऐसा कोई सगा` नहीं जिसको हमने ठगा नहीं. ये लाइन ब्रांड की टैगलाइन है! जानिए कानपुर के उस लड्डू वाले की कहानी जिसने ठगते-ठगते जीत लिए दिल
अपने पिता के` साथ लिप लॉक कर चुकी है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस. चंद पैसों के लिए बाप-बेटी के रिश्ते को किया शर्मसार