जब भी MI बनाम RCB का मैच होता है, तो कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ फिर से देखने को मिला, जहां इस बार बुमराह और विराट का एक वीडियो फैन्स को खासा पसंद आ रहा है। साथ ही इस वीडियो में दोनों खिलाड़ियों के बीच की मस्ती-मजाक देखने लायक है।
विराट कोहली ने कड़क पारी खेली थी MI के खिलाफकी कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के खिलाफ RCB टीम ने जीत अपने नाम की थी, साथ ही इस दौरान विराट कोहली का बल्ला भी जमकर चला। जहां MI के खिलाफ विराट ने कुल 42 गेंदों का सामना किया था, इस दौरान उनके बल्ले से 67 रन निकले थे। साथ ही विराट ने अपनी पारी में 8 चौकों के अलावा 2 छक्के भी जड़े थे।
विराट और बुमराह की यारी है सबसे ज्यादा प्यारी*RCB और मुंबई के बीच हुए मैच के दौरान देखने को मिला एक गजब का नजारा।
*जहां और जसप्रीत बुमराह मैच के बीच करते दिखे मस्ती-मजाक।
*पहले दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को देख हंस रहे थे, फिर विराट ने मारा बुमराह को धक्का।
*वहीं दोनों खिलाड़ियों के बीच ये पल देख स्टेडियम में मौजूद फैन्स हो गए थे उत्साहित।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
IPL 2025 में RCB अलग लय में ही क्रिकेट खेल रही है, जिसे देख हर कोई हैरान है। इस टीम ने अभी तक कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें से RCB को सिर्फ एक में हार का सामना करना पड़ा है और बाकी के तीन मैच टीम ने जीते हैं। जिसके बाद ये टीम अंक तालिका के तीसरे स्थान पर है 6 अंक के साथ में। दूसरी ओर रजत पाटीदार की कप्तानी की हर कोई तारीफ कर रहा है, साथ ही उन्होंने MI के खिलाफ दमदार पारी भी खेली थी। वहीं फैन्स MI टीम के प्रदर्शन से काफी ज्यादा निराश नजर आ रहे हैं।
You may also like
हिंदू लड़के के साथ लिव-इन में थी मुस्लिम लड़की, बेटी भी पैदा हो गई. कर दिया रेप का केस: ₹5 लाख और शादी की बात पर मानी, इलाहाबाद HC ने दी बेल, कहा- ये मामूली विवाद 〥
मोदी सरकार कराएगी जातिगत जनगणना, फ़ैसले की वजह को लेकर क्या कह रहे हैं नेता और जानकार?
मथुरा जा रही थी हिंदू लड़की, रास्ते में 3 बार मुस्लिम युवक के साथ बनाए संबंध, अब बोली- मुझे 〥
सनातन संस्कृति में 16 संस्कारों में विवाह सबसे बड़ा संस्कार: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंदसौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की शिप्रा नदी में डूबने से मौत