IPL 2025, RCB vs DC: के जारी 18वें सीजन का 24वां मैच आज 10 अप्रैल को के बीच, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में दिल्ली ने बेंगलुरू को 6 विकेट से हरा दिया है।
मुकाबले में आरसीबी से मिले 164 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए, एक समय दिल्ली कैपिटल्स की टीम लड़खड़ा रही थी। लेकिन जोश हेजलवुड द्वारा फेंके गए 15वें ओवर में इनफाॅर्म केएल राहुल ने 22 रन बटोर कर, मैच में अपनी टीम को आगे कर दिया।
राहुल ने इस ओवर में तीन चौके, दो डबल और आखिरी गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाया। इस ओवर से पहले दिल्ली को जीत के लिए 36 गेंदों में 65 रनों की जरूरत थी, तो वहीं इस ओवर के बाद दिल्ली को 30 गेंदों में सिर्फ 43 रन ही चाहिए थे। इस ओवर के बाद आरसीबी मैच में वापसी नहीं कर पाई। हेजलवुड का यह ओवर मैच का बड़ा टर्निंग पाॅइंट भी रहा।
साथ ही मुकाबले में राहुल ने 53 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 93* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से भी नवाजा गया।
पाॅइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्सआरसीबी के खिलाफ 6 विकेट से जीत के बाद, जारी आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार चौथी जीत हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में अभी तक एकमात्र ऐसी टीम रही है, जो अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। इस जीत के बाद दिल्ली के चार मैचों में चार जीत के बाद 8 अंक हो गए हैं, और वह जारी सीजन की अंकतालिका में 8 अंक व +1.278 के नेट-रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है।
तो वहीं, यह आरसीबी की जारी सीजन में खेले गए पांच मैचों में दूसरी हार है। वह 6 अंक लिए पाॅइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
You may also like
पीएम मोदी के 'मुसलमान नौजवानों और पंक्चर' वाले बयान पर कांग्रेस और ओवैसी की प्रतिक्रिया, क्या बोले?
इंस्टाग्राम पर दोस्ती, शादी का झांसा देकर रेप और सरकारी नौकरी लगते ही कर ली डॉक्टर से शादी
भानगढ़ किले वो सबसे खौफनाक कमरा जहां आज भी होती है किसी के चलने की आहट, वीडियो में जानिए रूह कंपा देने वाला राज
क्या आप भी परिवार के साथ जा रहे हैं महाराष्ट्र घूमने, तो जरुर देखें ये प्लेसेस मन को मिलेगी शांति
मोटापा कम करने के लिए घरेलू मसालों का जादुई उपाय