Next Story
Newszop

'तेरी चोटी पकड़कर मरूंगा'- मैच के दौरान अभिषेक ने दी दिग्वेश को मारने की धमकी, बाद में जो हुआ……

Send Push
Abhishek Sharma & Digvesh Rathi (Photo Source: X)

19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। इस दौरान SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और एलएसजी के गेंदबाज दिग्वेश राठी के बीच नोंकझोंक भी हुई। इसके वीडियो को गौर से देखने पर पता चल रहा है कि अभिषेक शर्मा ने दिग्वेश राठी को इशारों-इशारों में धमकी भी दी थी। वीडियो में अभिषेक शर्मा अपने सिर पर पीछे की तरफ चोटी पकड़ने का इशारा कर रहे हैं।

दिग्वेश की सेलिब्रेशन से खुश नहीं थे शार्दुल ठाकुर

सोशल मीडिया पर फैन्स का दावा है कि अभिषेक शर्मा दिग्वेश से कह रहे हैं कि तेरी चोटी पकड़कर मारूंगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। दरअसल यह पूरा मामला उस वक्त का है जब दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को आउट किया। सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। यह ओवर दिग्वेश राठी फेंक रहे थे।

शार्दूल ठाकुर ने डीप में कैच पकड़ा और अभिषेक आउट हो गए। इसके बाद दिग्वेश ने अपना ट्रेडमार्क नोटबुक सेलिब्रेशन किया। इसके साथ ही उन्होंने अभिषेक को बाहर जाने का इशारा भी किया। उनकी इस हरकत से अभिषेक शर्मा गुस्सा हो गए। इसको लेकर अभिषेक और दिग्वेश की बहस भी हुई। फिर पवेलियन लौटते हुए अभिषेक ने अपने सिर के पीछे हाथ करके चोटी पकड़ने का इशारा किया। ऐसा लगा जैसे, वह दिग्वेश को चोटी पकड़कर मारने की धमकी दे रहे हों। गौरतलब है कि दिग्वेश लंबी चोटी रखते हैं।

मैच के बाद हुई दोनों प्लेयर्स में दोस्ती

मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में भी अभिषेक शर्मा ने इस मामले को लेकर बातचीत की। दिग्वेश राठी से नोकझोंक पर अभिषेक ने कहा कि हमने मैच के बाद बातचीत की है। अब सबकुछ ठीक हो गया है। मैच खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ी हाथ मिलाते और आपस में बातचीत करते नजर आए।

गौरतलब है कि अभिषेक ने 20 गेंद में 59 रन की पारी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद को आसान जीत दिलाई। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। वहीं, इस हार के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर आईपीएल 2025 में सफर थम गया। एलएसजी अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

Loving Newspoint? Download the app now