Next Story
Newszop

पंजाब टीम के खिलाड़ियों ने किया हर हद को पार, मैच के बाद बुरी तरह कर दिया KKR को ट्रोल

Send Push
(Image Credit- Instagram)

ने KKR को मात देते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, वहीं इस जीत के बाद अय्यर की सेना की खुशी एक अलग लेवल पर थी। अब इसी खुशी-खुशी में पंजाब टीम के दो तेज गेंदबाजों ने मिलकर कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बारे में जानकर आप लोग एक बार के लिए काफी हैरान हो जाएंगे।

श्रेयस अय्यर ने एक तरह से लिया बदला

साल 2024 में IPL का खिताब KKR टीम ने अपने नाम किया था, उस समय टीम के कप्तान थे। लेकिन उसके बाद भी कोलकाता टीम मैनेजमेंट ने श्रेयस को रिटन ने नहीं किया, साथ ही उनको फिर से मेगा ऑक्शन में भी नहीं खरीदा। ऐसे में अब पंजाब टीम की कप्तानी करते हुए श्रेयस ने KKR के खिलाफ जीत अपने नाम की और साथ ही अपना बदला भी पूरा किया। खबर ये थी कि अय्यर ने रिटेन होने की काफी भारी रकम मांगी थी, जो KKR देने के लिए तैयार नहीं था और अब रहाणे इस टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

KKR टीम के खिलाफ वीडियो पोस्ट कर दिया अर्शदीप सिंह ने

*IPL के शुरूआत से “करबो लड़बो जीतबो” है कोलकाता नाईट राइडर्स की टैग लाइन।
*हाल ही में KKR को मात देने के बाद अर्शदीप सिंह ने इसी टैग लाइन पर वीडियो बनाया।
*Marco Jansen के साथ मिलकर अर्शदीप ने एक तरह से किया KKR को ट्रोल।
*अर्शदीप ने साथी गेंदबाज के साथ मिलकर हिंदी में बोला- करेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे।

अर्शदीप सिंह ने शेयर किया है ये वायरल वीडियो

 

View this post on Instagram

 

जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने शेयर किया खास पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

कप्तान अय्यर का बल्ला भी जमकर चल रहा है

एक तरफ श्रेयस अय्यर पंजाब टीम की शानदार कप्तानी कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ उनका बल्ला भी जमकर चल रहा है इस सीजन। जहां इस सीजन अभी तक अय्यर ने सभी 6 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं और एक बार वो अपने शतक से भी चूक गए थे। वहीं अब देखना अहम होगा की आगे इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहता है।

Loving Newspoint? Download the app now