आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और टीम घातक खेल दिखाती हुई नजर आ रही है। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 66 रन की शानदार साझेदारी निभाई।
प्रियांश हैदराबाद के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान पैट कमिंस की एक गेंद पर एक करारा छक्का लगाया था, जो सुर्खियां बटोर रहा है।
प्रियांश आर्या ने जबरदस्त इंटेंट के साथ ठोका छक्कापंजाब किंग्स की पारी का दूसरा ओवर पैट कमिंस ने डाला था। पहली गेंद पर प्रियांश आर्या कोई रन नहीं ले पाए, लेकिन फिर दूसरी गेंद पर उन्होंने कमाल का इंटेंट दिखाते हुए करारा छक्का जड़ दिया। प्रियांश का शॉट देख पैट कमिंस भौचक्के रह गए, उनका रिएक्शन फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो-PRIYANSH ARYA has arrived! 💥
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 12, 2025
Pure class from the centurion in his last outing! 👌
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/HQTYFKNoGR#IPLonJioStar 👉 #SRHvPBKS | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/Cyjxr4xgY1
छक्का लगाने के बाद प्रियांश ने तीसरी गेंद पर चौका लगाया और फिर आखिरी गेंद पर भी थर्ड मैन की ओर शानदार चौका लगाया। पैट कमिंस द्वारा डाले गए इस ओवर में कुल 16 रन आए थे। यही नहीं, प्रियांश ने इसके बाद अगले ओवर में मोहम्मद शमी के खिलाफ दो बैक-टू-बैक छक्के भी ठोके थे।
हर्षल पटेल का शिकार बने प्रियांश आर्याप्रियांश आर्या हर्षल पटेल द्वारा डाले गए चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए। हर्षल की लेथ डिलिवरी पर प्रियांश ने मिड-विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की थी, लेकिन नीतिश कुमार रेड्डी ने अच्छा कैच पकड़ लिया। प्रियांश ने 13 गेंदों में दो चौके और 4 छक्कों की मदद से 36 रन की शानदार पारी खेली।
You may also like
अभिषेक शर्मा ने बल्ले से मचाई तबाही, IPL इतिहास के इन 7 रिकॉर्ड्स को किया ध्वस्त
ऐसा श्रृंगार पहले कभी नहीं देखा! हनुमान जयंती पर 1111 फीट की पगड़ी से सजे बजरंगबली, जाने सालों पुरानी इस परंपरा का रहस्य
उच्च शिक्षा मंत्री ने जय भीम पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद रातभर चली तलाशी, हालात काबू में लाने के लिए केंद्रीय बलों ने किया रूट मार्च
4 पति 1 बीवी 1 बॉयफ्रेंड, बड़ी अनोखी है ये Loe Story, सुनकर पुलिस भी रह गई दंग ㆁ