इस बार सभी को में सनराइजर्स हैदराबाद टीम से धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन इस टीम ने सभी की उम्मीदों पर आसानी से पानी फेर दिया। जहां ये टीम लगातार हार रही है, साथ ही खिलाड़ियों में भी उत्साह नजर नहीं आ रहा है और गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद तो ये खेमा पूरी तरह मायूस हो गया था।
किस-किस से मैच हारी है SRH टीम?टीम ने कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को एक में जीत और 4 में हार मिली है। SRH ने पहला मैच RR के खिलाफ खेला था, जिसे टीम ने आसानी से जीता था। लेकिन उसके बाद SRH की हार का आगाज हुआ, ऐसे में ये टीम कमबैक करने में असफल रही है। वैसे ये टीम अभी तक LSG के अलावा दिल्ली, KKR और गुजरात से हार चुकी है, जिसके बाद टीम शायद ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाए।
सनराइजर्स हैदराबाद के ड्रेसिंग रूम में छा गया था मातम*हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के ड्रेसिंग रूम का वीडियो शेयर किया गया है।
*जहां वीडियो में अपनी टीम को ज्ञान देते हुए नजर आए कोच Daniel Vettori।
*इस दौरान खिलाड़ी दिखे काफी मायूस, सभी बस चुपचाप कोच को सुन रहे थे।
*ट्रेविस हेड, ईशान किशन, पैट कमिंस के चेहरे पर नजर आई काफी उदासी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
एक तरफ हैदराबाद और चेन्नई जैसी मजबूत टीमें लगातार मैच हार रही है, वहीं दूसरी ओर हर सीजन खराब प्रदर्शन करने वाली दिल्ली टीम के अच्छे दिन आ गए हैं। जहां दिल्ली टीम इस सीजन अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है, DC ने अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं और इन तीनों ही मैचों टीम जीती है। जिसके बाद अंक तालिका पर दिल्ली टीम पहले स्थान पर मौजूद है, दूसरे पर गुजरात है और तीसरे स्थान पर RCB की टीम है। अब देखना होगा की कौनस टीम जीत की लय जारी रखती है।
You may also like
हार्दिक-तिलक की फाइट बेकार, RCB ने मुंबई को 2015 के बाद उसी के घर में 12 रन से हराया
हार्दिक-तिलक की फाइट बेकार, RCB ने मुंबई को 2015 के बाद उसी के घर में 12 रन से हराया
पति का बंटवारा! हफ्ते में 3 दिन पहला 3 दिन दूसरी पत्नी के पास रहेगा, बाकी 1 दिन माता-पिता के पास रहेगा ⁃⁃
प्रयागराज : पुलिस ने तीन असलहा तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
घोर कलयुग: 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक की वृद्धाश्रम में हुई मौत, देखने तक नहीं आए बेटा बेटी, लोगों ने चंदा लेकर किया अंतिम संस्कार ⁃⁃