Next Story
Newszop

RCB से हारने के बाद RR के कप्तान ने दिया बड़ा बयान, विराट कोहली को लेकर कह दी बड़ी बात

Send Push
Virat Kohli (Photo Source: IPL)

राजस्थान रॉयल्स (RR) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हार के RR कप्तान संजू सैमसन ने स्वीकार किया कि सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर 173 के स्कोर को डिफेंड किया जा सकता था लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन के बदौलत इसे आसानी से हासिल कर लिया। फिल साल्ट की 33 गेंद में 65 रन की विस्फोटक पारी ने जीत की नींव रखी और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के बदौलत उन्होंने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।

हार के बाद संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान

टीम की लगातार दूसरी हार के बाद सैमसन ने कहा, ‘‘धीमे विकेट पर टॉस हारने के बाद 170 रन के आसपास का स्कोर वाकई अच्छा स्कोर था। पावरप्ले में बल्लेबाजी करना मुश्किल था।’’ हालांकि, आरसीबी ने इसी पिच पर शानदार प्रदर्शन किया और 15 गेंद रहते हुए मैच जीतने में सफल रही। सैमसन ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में ही मैच गंवा दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता था कि साल्ट और कोहली हमें कड़ी टक्कर देंगे। उन्होंने पावरप्ले में ही मैच जीत लिया।’’

सैमसन ने अपने फील्डर्स द्वारा छोड़े गए कई कैच को लेकर भी बात की। आरआर कप्तान ने कहा, ‘‘उन्होंने (आरसीबी के खिलाड़ियों ने) हमारे कैच भी छोड़े, हमने भी उनके कैच छोड़े। यह ठीक है, उन्होंने बेहतर बल्लेबाजी की। आरसीबी को श्रेय देना होगा, उनका इरादा बेहतर था। कहना होगा कि टॉस ने मदद की। मैं इस मैच को 19वें या 20वें ओवर तक ले जाना पसंद करता।’’

रजत पाटीदार ने भी की विराट कोहली की तारीफ

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कोहली के योगदान की प्रशंसा की जिन्होंने अपने अपार अनुभव का इस्तेमाल करके इसे एकतरफा मुकाबला बनाया। उन्होंने कहा, ‘‘विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं था, हमने 150-170 का लक्ष्य रखा था।

डगआउट से बल्लेबाजी करते हुए साल्ट को खेलते हुए देखना आनंददायक था। वीके (कोहली) भाई ने जिस तरह से स्ट्राइक रोटेट की, यह काफी स्पेशल था। हम ऐसी टीम नहीं हैं जो पिच देखती है, हम सकारात्मक और अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं।’’

Loving Newspoint? Download the app now