आईपीएल के 18वें सीजन में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। टीम ने चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्हें तीन में हार मिली है। MI पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 7वें स्थान पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में मुंबई को 12 रन से हार झेलनी पड़ी। टीम 204 रन का पीछा करते हुए 5 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई।
कप्तान हार्दिक पांड्या अंत तक नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। उन्होंने 16 गेंदों पर 28* रन बनाए। इस बीच, मैच के बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक की एक तस्वीर खूब ज्यादा वायरल हो रही है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह हार के बाद काफी ज्यादा भावुक हो गए थे।
हार के बाद रो रहे थे हार्दिक पांड्यासोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में हार्दिक पांड्या लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार के बाद मैदान पर मुंह नीचे कर के मायूस खड़े हुए नजर आए। फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि तीसरी हार, अंत तक नाबाद रहकर मैच न जीता पाने के कारण हार्दिक इमोशनल हो गए और रो रहे थे।
यहां देखें हार्दिक की तस्वीर-हार्दिक ने ली हार की पूरी जिम्मेदारीEmotional Hardik Pandya after the match. pic.twitter.com/4VZXPrBeAG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 4, 2025
हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार की पूरी जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि टीम एक बैटिंग के रूप में यूनिट फेल हो गई और वह किसी एक शख्स के ऊपर उंगली नहीं उठाना नहीं चाहते हैं।
“जब आप हारते हैं तो यह निराशाजनक होता है। अगर हम ईमानदारी से कहें तो, मैदान पर हमने उस विकेट पर 10-15 रन दे दिए। एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में हम कमजोर पड़ गए। हम एक टीम के रूप में जीतते हैं। हम एक टीम के रूप में हारते हैं। मैं किसी पर उंगली नहीं उठाना चाहता। पूरी बल्लेबाजी यूनिट को जिम्मेदारी लेनी होगी। मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।”
You may also like
मधुमक्खियों ने खोला बोतल का ढक्कन, देखकर नहीं होगा आंखों पर यकीन ⁃⁃
फिल्म 'Loveyapa' पर नेटिज़न्स की प्रतिक्रियाएँ: एक हल्की-फुल्की कॉमेडी
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी, तीन पुलिसकर्मी घायल… जानें कैसे हुआ हादसा..
पैसा डाल रहे हो तो रुक जाओ! अभी 10% और गिर सकता है मार्केट, शेयर बाजार पर सर्वे में एक्सपर्ट ने चेताया ⁃⁃
ऐसे लोगों को बेवकूफ बनाते हैं भिखारी, दया दिखाने से पहले देख लें, खुल जाएंगी आंखें ⁃⁃