Top News
Next Story
Newszop

अफ्रीका के गेंदबाजों की क्लास लगाने से पहले, Abhishek Sharma थोड़ा Chill कर रहे हैं

Send Push
Abhishek Sharma (Image Credit- Instagram)

IPL में धाकड़ प्रदर्शन कर Abhishek Sharma ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है, वहीं हर सीरीज के साथ ये खिलाड़ी टीम का प्रमुख हिस्सा बनता जा रहा है। इस बीच जल्द ही अभिषेक टीम इंडिया की जर्सी पहने 22 गज पर नजर आएंगे, लेकिन उससे पहले युवा बल्लेबाज की एक तस्वीर वायरल हो रही है।

Abhishek Sharma ने कितने मैच खेले हैं टीम इंडिया से अभी तक?

टी20 के धाकड़ बल्लेबाज Abhishek Sharma का इस साल टीम इंडिया से डेब्यू हुआ है, साथ ही इस बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल में शतक भी ठोक दिया है। वैसे अभिषेक ने अभी तक टीम इंडिया से 8 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 पारियों में कुल 159 रन बनाए हैं और वो बतौर ओपनर खेलने आते हैं।

टेंशन फ्री हैं Abhishek Sharma टी20 सीरीज से पहले

*Abhishek Sharma ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है।
*जहां इस तस्वीर में अभिषेक अभ्यास के बाद ICE Bath लेते दिख रहे हैं।
*वहीं तस्वीर के लिए युवा बल्लेबाज ने दिया है काफी ज्यादा स्टाइलिश पोज।
*अभिषेक की महिला फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आ रही उनकी ये तस्वीर।

Abhishek Sharma ने ये इंस्टा स्टोरी लगाई है

 

View this post on Instagram

 

खास मैदान से खास वीडियो आया था युवा बल्लेबाज का

युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के काफी खास है, वहीं युवराज ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन के मैदान पर मारे थे 6 गेंदों पर 6 छक्के। अब अफ्रीका दौरे पर गए Abhishek Sharma ने उसी मैदान से एक बड़ा बयान दिया है। अभिषेक ने कहा कि- डरबन का मैदान देखना सपना पूरा होने जैसा है, युवी पाजी के 6 छक्कों से मैं काफी ज्यादा प्रेरित हुआ था। आगे अभिषेक बोले- डरबन का मैदान देख सोच रहा था कि, युवराज सिंह ने कौनसे END से किस साइड मारा था। साथ ही अभिषेक ने कहा कि- मैं अपने पूरे परिवार के साथ वो मैच देख रहा था, उस मैच को जीतने के बाद हमने जश्न मनाया था। कभी नहीं सोचा था डरबन के मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा, आशा है कि युवी पाजी मेरा मैच देखेंगे और मैं उन्हें Proud करने की कोशिश करूंगा।

आप भी देखो अभिषेक शर्मा का ये वीडियो

 

View this post on Instagram

 

Loving Newspoint? Download the app now