एशिया कप के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि आज 17 अगस्त को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। लेकिन इस टीम में पहली बार बाबर आजम को शामिल नहीं किया गया है, जो पिछले 8 सालों से हर एक एशिया कप में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा रहे हैं।
बाबर के अलावा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी मल्टीनेशन टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी टीम में जगह नहीं मिली है। इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के बिना ही पाकिस्तान एशिया कप में खेलती हुई नजर आएगी, जो 9 सितंबर से शुरू यूएई में शुरू हो रहा है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप को टी20 फाॅर्मेट में खेला जा रहा है।
गौरतलब है कि एशिया कप से पहले पाकिस्तान अपनी तैयारियों को मजबूत करने के लिए यूएई में यूएई और अफगानिस्तान के खिलाफ एक ट्राई सीरीज भी खेलती हुई नजर आएगी। तो वहीं, पीसीबी ने एशिया कप के साथ-साथ इस ट्राई सीरीज के लिए भी एक ही टीम का चयन किया है। सलमान अली आघा को टीम की कमान सौंपी गई है। तो वहीं, मोहम्मद हारिस को विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह मिली है।
बता दें कि पाकिस्तान एशिया कप में अपने पहले मैच में ओमान का सामना 12 सितंबर को करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा पाकिस्तान का 14 सितंबर को चिरप्रतिद्वंद्वी भारत के साथ मैच दुबई में खेलेगी। ग्रुप ए में पाकिस्तान के अलावा भारत, ओमान व यूएई टीम शामिल हैं।
यूएई ट्राई सीरीज व एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीमसलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम।
You may also like
8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को 2028 तक करना पड़ सकता है इंतज़ार
यहां स्पर्म डोनर लड़के बन रहे लखपति कमाई के लिएˈ करते हैं ऐसा काम! इंडिया में मिलते हैं कितने पैसे?
Samsung galaxy M35 5G फोन हो गया बहुत सस्ता, जानें ऑफर की डिटेल
सी पी राधाकृष्णन कौन हैं जिन्हें एनडीए ने बनाया उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
सनी देओल को 'रामायण' में हनुमान बनने पर क्यों लग रहा है डर? बोले- मैं नर्वस हूं