आज यानी 13 अप्रैल को खेले गए के शानदार मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। दिल्ली कैपिटल्स टीम काफी अच्छी स्थिति में थी लेकिन वह इस मैच को अपने नाम करने में नाकाम रही।
इस मैच में दिल्ली टीम काफी अच्छी स्थिति में थी लेकिन वह यह मैच हार गई। आज हम आपको इस मैच से संबंधित तीन टॉप मोमेंट्स के बारे में बताते हैं।
1- रनआउट की हैट्रिकइस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत दर्ज करने के लिए आखिरी 9 गेंद पर 15 रन की जरूरत थी। हालांकि इसके बाद रनआउट की हैट्रिक देखने को मिली और मुंबई इंडियंस ने इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया।
जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में पहले आशुतोष शर्मा रनआउट हुए। आशुतोष शर्मा ने एक रन तो आसानी से पूरा कर लिया था लेकिन जैसे ही वह दूसरा लेने भागे वह रनआउट हो गए। इसके बाद कुलदीप यादव के साथ भी ऐसा ही देखने को मिला। पहला रन तो उन्होंने आसानी से ले लिया लेकिन दूसरा रन लेते समय वह रनआउट हो गए। इस ओवर की अंतिम गेंद पर मोहित शर्मा एक रन लेने भेज लेकिन वह भी रनआउट हो गए।
2- करुण नायर की विस्फोटक पारी काम ना आईकरुण नायर इस मैच में इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में आए थे और उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 गेंद पर 89 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान करुण नायर ने 12 चौके और पांच छक्के जड़े।
हालांकि महत्वपूर्ण समय पर वह आउट हो गए और दिल्ली कैपिटल्स टीम इस मैच को अपने नाम करने में नाकाम रही।
3- इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में कर्ण शर्मा ने छोड़ी अपनी छापइस मैच में मुंबई इंडियंस के इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में कर्ण शर्मा को शामिल किया गया था जिन्होंने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट झटके। कर्ण शर्मा ने सबसे पहले अभिषेक पोरेल को आउट किया और फिर केएल राहुल को भी वापस पवेलियन की राह दिखाई।
इस मैच में उन्होंने तीसरा विकेट ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में झटका। कर्ण शर्मा ने प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड भी अपने नाम किया।
You may also like
सुधीर अत्तावर की फिल्म 'कोरगज्जा' पर बोले गोपी सुंदर- 'मुझे मिली संगीत की नई शैली'
घर पर रखना पड़ेगा कुछ चीजों का ध्यान, वरना कभी नहीं आएगी लक्ष्मी
104 साल की बुजुर्ग महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए किस गुनाह की मिली सजा
उदयपुर में भाजपा नेता सतीश पूनिया ने निभाई मायरे की रस्म, गीत गाकर वर-वधू को दिया आशीर्वाद
IPL 2025: MI vs SRH मैच के बाद Points Table में हुई हलचल? खतरे में 3 टीमें