ICC Womens World Cup 2025 Semifinal Scenarios: श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को मिली 7 रन की हार के साथ ही बांग्लादेश आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब सेमीफाइनल की आखिरी जगह के लिए चार टीमें रेस में हैं और टूर्नामेंट में सात लीग मैच बाकी हैं।
भारत - मैच 5, जीत 2, पॉइंट 4, नेट रन रेट +0.526
अगर भारतीय टीम गुरुवार (23 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड को हरा देती है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अगर वह न्यूजीलैंड से हार जाते हैं तो उम्मीद करनी होगी की न्यूजीलैंज को इंग्लैंड के हाथों हार मिले और भारत रविवार को बांग्लादेश को हराए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ जाना भी भारत के लिए अच्छा परिणाम हो सकता है, भले ही वे बांग्लादेश से हार जाएं (और न्यूजीलैंड इंग्लैंड से हार जाए), बशर्ते श्रीलंका और पाकिस्तान में से किसी एक को छह पॉइंट न मिलें।
अगर नवीं मुंबई में होने वाले भारत के दोनों मैच बारिश के कारण बेतीजा रहते तो भी वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे, लेकिन तभी जब इंग्लैंड न्यूजीलैंड को हराए या वो मैच भी बारिश के कारण रद्द हो जाए। ऐसे में अगर श्रीलंका और पाकिस्तान में से कोई भी टीम 6 पॉइंट तक पहुंचती भी है तो भारत बेहतर रनरेट के चलते आगे जाएगा।
न्यूज़ीलैंड - मैच 5, जीत 1, पॉइंट 4, नेट रनरेट -0.245
न्यूजीलैंड का अगला मैच भारत के खिलाफ होना है औऱ उनके लिए करो या मरो वाला मैच होगा। अगर न्यूजीलैंड हार जाती है तो वर्ल्ड कप का सफर खत्म हो जाएगा। अगर न्यूजीलैंड अपने अगले दोनों मैच जीत जाती है तो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
अगर न्यूजीलैंड भारत को हरा देती है और इंग्लैंड से हार जाती है तो उसे उम्मीद करनी होगी की बांग्लादेश टीम भारत को हरा दे। श्रीलंका भी पाकिस्तान को हराकर छह पॉइंट हासिल कर सकता है, जबकि पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को हराकर छह पॉइंट हासिल कर सकता है। लेकिन न्यूज़ीलैंड का नेट रन-रेट अभी बेहतर है।
न्यूजीलैंड की टीम अगर भारत को हरा देती है इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहता है तो भी वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। भारत के खिलाफ मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहने से न्यूज़ीलैंड को तभी फ़ायदा होगा जब वह इंग्लैंड को हरा दे और भारत अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को ना हराए । न्यूज़ीलैंड अपने बाकी दोनों मैच बारिश में धुलने पर सेमीफ़ाइनल में पहुंच सकता है, लेकिन तभी जब भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान में से कोई भी छह पॉइंट तक न पहुँच पाए।
श्रीलंका - मैच 6, जीत 1, पॉइंट 4, नेट रन रेट -1.035
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका को पाकिस्तान को हराना होगा और उम्मीद करनी होगी की भारत अपने आखिरी दोनों मैच हार जाए और इंग्लैंड की टीम लीग स्टेज के आखिरी दिन न्यूजीलैंड को हरा दे। इसके अलावा उसे पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी, क्योंकि अगर वह न्यूजीलैंड के साथ 6 पॉइंट्स तक पहुंचे तो नेट रनरेट मुश्किल ना खड़ी करे।
पाकिस्तान - मैच 5, जीत 0, पॉइंट 2, नेट रन रेट -1.887
Also Read: LIVE Cricket Scoreअभी तक बिना एक जीत हासिल किए हुए भी पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अपने आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे वो भी बड़े अंतर से और उम्मीद करनी होगी की भारत अपने दोनों मैच हारे और न्यूजीलैंड इंग्लैंड के खिलाफ हार जाए।
You may also like
किसी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा... DIG भुल्लर को सस्पेंड करने पर पंजाब के सीएम भगवंत मान का बड़ा बयान
पत्नी से धोखा, छेड़खानी, कार्रवाई नहीं हुई... लखीमपुर खीरी में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, की ये मांग
ससुर-बहू अफेयर, साजिश और… बेटे अकील का 16 मिनट का Video, जिसने पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा को बना दिया 'गुनहगार'!
पटाखों का विकल्प ढूंढना होगा, हर उम्र के मरीजों में सांस की समस्या बढ़ी : डॉ. एम. वली
दिल्ली में पिछले कुछ सालों में दिवाली के बाद AQI सबसे खराब, CPCB के आंकड़ें देख चौंक जाएंगे