इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही थी। टीम ने 25 के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। इन दो झटकों से टीम कभी उबरी नहीं और नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाती रही। इस वजह के रन रेट लगातार गिरता रहा और टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल नहीं रही।
बांग्लादेश के लिए सोभना मोस्टरी ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। सोभना ने 108 गेंद की पारी में 8 चौके लगाए। मोस्टरी की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ही टीम 178 रन तक पहुंच सकी। सलामी बल्लेबाज शर्मीन अख्तर ने 52 गेंद पर 30 रन की पारी खेली। नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी राबिया खातून ने 43 रन की बेहद अहम पारी खेली। राबिया ने 27 गेंद की अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया। राबिया खातून और सोभना मोस्टरी ने दिखाया कि पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल नहीं थी, लेकिन बल्लेबाज क्रीज पर टिकने की हिम्मत ही नहीं जुटा सके।
इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही थी। टीम ने 25 के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। इन दो झटकों से टीम कभी उबरी नहीं और नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाती रही। इस वजह के रन रेट लगातार गिरता रहा और टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल नहीं रही।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबांग्लादेश ने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान को हराया था। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ जीत की किसी भी संभावना को जगाने के लिए बांग्लादेश को असाधारण गेंदबाजी करनी होगी।
Article Source: IANSYou may also like
Jaipur Gas Cylinder Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे पर रातभर फटते रहे 200 गैस सिलेंडर, 10किमी. तक सुनाई दी धमाके की आवजे, भयावह मंजर...देखे हादसे की फोटोज
दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे कीर स्टार्मर, पद संभालने के बाद ब्रिटेन पीएम की पहली भारत यात्रा
Petrol-Diesel Price: राजस्थान में महंगा हुआ डीजल, ये है पेट्रोल की औसत कीमत
iPhone यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले! अब किसी भी भाषा में करें चैटिंग, WhatsApp-Telegram को मिलेगी कड़ी टक्कर
भारत में 2026 में औसत वेतन में वृद्धि की उम्मीद