The Oval Stadium Records, History And Indian Connection: इंग्लैंड बनाम भारत पांचवां रोथसे टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में है। एक समृद्ध क्रिकेट परंपरा और इतिहास वाला ये स्टेडियम, लंदन के दो टेस्ट स्टेडियम में से एक है। यहां 1850 से क्रिकेट खेल रहे हैं और सरे काउंटी क्रिकेट क्लब का हेडक्वार्टर यही है। ये ऐसा चौथा स्टेडियम है जहां 100 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड बना। मैच के दिन तो ओवल में ऐसा लगता है मानो कोई त्यौहार हो। एक स्पांसर कॉन्ट्रैक्ट के तहत, अब इस स्टेडियम को किआ ओवल का नाम मिला हुआ है। ये स्टेडियम कई यादगार लम्हों का हिस्सेदार है: शुरुआत फुटबॉल से: 1872 में पहला एफए कप फाइनल और एक साल बाद, स्कॉटलैंड के विरुद्ध इंग्लैंड ने अपना पहला ऑफिशियल इंटरनेशनल फुटबॉल मैच खेला। उसके बाद रग्बी खेले: 1876 में इंग्लैंड में पहला इंग्लैंड बनाम वेल्स और इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड रग्बी इंटरनेशनल खेले। फिर आई क्रिकेट की बारी :1880 में इंग्लैंड में पहला टेस्ट मैच यहीं खेले और इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया। एशेज का जन्म : 1882 में इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया से हार पर द स्पोर्टिंग टाइम्स में एक श्रद्धांजलि छपी और उसी के साथ एशेज का जन्म हुआ। इंग्लिश बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर: 1938 में लेन हटन ने 364 रन बनाए। स्टेडियम बना युद्धबंदियों का कैंप : 1944 में दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान ओवल स्टेडियम ऐसा अस्थायी कैंप बन गया था। डॉन ब्रैडमैन 0 पर आउट: 1948 में अपनी आख़िरी टेस्ट पारी यहीं खेले और 0 की बदौलत उनका टेस्ट करियर का औसत 99.94 ही रहा। आधुनिक दौर की सबसे महान टेस्ट सीरीज: 2005 के एशेज मुकाबले को ये टाइटल देते हैं और इंग्लैंड ने 2-1 की जीत से 18 साल बाद एशेज पर कब्ज़ा जमाया। पाकिस्तान टीम टेस्ट के बीच ग्राउंड पर वापस नहीं आई: 2006 में पाकिस्तान ने टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के आरोप के विरोध में, आगे खेलने से इनकार कर दिया। बाद में टेस्ट का नतीजा ड्रॉ मान लिया। मशहूर गैसोमीटर की विदाई: 1853 से ओवल के बाहर लगे गैसोमीटर इस स्टेडियम की पहचान थे पर 2024 में इन्हें हटाने का फैसला हुआ। इस बार के इंग्लैंड-भारत टेस्ट में दो ख़ास ग्राउंड रिकॉर्ड देखने को मिल सकते हैं: 1. बल्लेबाजों के बैट से बने रन की गिनती 1,00,000 पूरी करने के लिए सिर्फ 1106 रन की जरूरत है। 2. अगर इंग्लैंड की तरफ से दो और 100 बन गए तो यहां इंग्लैंड के बल्लेबाज के 100 शतक हो जाएंगे। इंग्लैंड का कुल रिकॉर्ड: 106 टेस्ट खेले, 45 जीत, 24 हार, 37 ड्रॉ। ओवल का भारतीय कनेक्शन भारत के लिए रिकॉर्ड : 15 टेस्ट, 2 जीत, 6 हार, 7 ड्रॉ ओवल के साथ भारत के क्रिकेट कनेक्शन को तो ऐतिहासिक कहेंगे। पवेलियन में संगमरमर की एक पट्टिका लगी है जिसे बीसीसीआई के एक पूर्व चीफ राज सिंह डूंगरपुर ने दिया था। 2005 में, सचिन तेंदुलकर और पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉन मेजर ने यहां 'द इंडिया रूम' का उद्घाटन किया। इस रूम की खासियत ये कि कई भारतीय क्रिकेट दिग्गज क्रिकेटरों की पिक्चर के साथ-साथ यहां पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की क्रिकेट ड्रेस में एक पिक्चर लगी है। भारत के किसी प्रधानमंत्री की, विदेश में क्रिकेट स्टेडियम में पिक्चर की ये अकेली मिसाल है। भारत ने 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में यहीं इंग्लैंड में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ ही बेला नाम की एक हथिनी को, शुभ संकेत के तौर पर, चेसिंग्टन ज़ू से ओवल लाने की स्टोरी जुड़ी है। इसकी बाद अगली टेस्ट जीत 40 साल बाद 2021 में मिली। ख़ास प्रदर्शन और उपलब्धियां : * यहां भारत ने सभी टेस्ट इंग्लैंड के विरुद्ध नहीं खेले। 2023 में ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल यहीं खेला था। * सुनील गावस्कर ने 1979 में 221 रन बनाए थे और भारत को एक ऐतिहासिक जीत के कगार तक ले गए लेकिन आखिर में 9 रन से चूक गए। * रवि शास्त्री ने 1990 में 187 रन बनाए और तब भारत का स्कोर 606/9 पारी घोषित रहा था। * राहुल द्रविड़ का ओवल में बल्लेबाजी औसत 110.75 है, जिसमें एक 200, एक 100 और एक 50 शामिल है। वे ओवल में दो टेस्ट 100 लगाने वाले अकेले भारतीय हैं। * अनिल कुंबले ने 2007 में नाबाद 110 रन बनाए और भारत का स्कोर 664 रन रहा जो इस ग्राउंड पर भारत का रिकॉर्ड है। * मौजूदा टूर टीम में से सिर्फ केएल राहुल (149) और ऋषभ पंत (114) ने ही यहां 100 बनाए हैं। * 2014 में, भारत की टीम सिर्फ 94 रन पर आउट हुई जो इस ग्राउंड पर भारत का कम स्कोर का रिकॉर्ड है। नतीजा ये रहा कि 244 रन से टेस्ट हारे। * सरे काउंटी के लिए खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर: ज़हीर खान (2004), हरभजन सिंह (2005 और 2007), अनिल कुंबले (2006) और प्रज्ञान ओझा (2011)। स्टेडियम की क्षमता: 23500 एंड के नाम: पवेलियन एंड, वॉक्सहॉल एंड यहां फ्लड लाइट्स लगी हैं। Also Read: LIVE Cricket Score चरनपाल सिंह सोबती
You may also like
हर सुबह खाली पेट दूधˈ में डालकर पिएं ये देसी नुस्खा शरीर के 6 बड़े रोगों से मिलेगा छुटकारा 10 दिन में फर्क दिखेगा
क्या आपका बच्चा है जीनियस? जानें 5 संकेत
50 वर्ष से अधिक उम्रˈ वाले इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक पढें, क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जोˈ भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियर
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीटˈ ऊंची पहाड़ी से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश