अफगानिस्तान के 26 वर्षीय गेंदबाज-ऑलराउंडर करिम जनत ने सोमवार, 28 अप्रैल को भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अपना डेब्यू किया। वह इस मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेल रहे हैं, जो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। करिम जनत ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में ₹75 लाख के बेस प्राइस पर अपनी एंट्री की थी, और गुजरात टाइटन्स ने उन्हें इसी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया। IPL 2025 सीज़न में जनत का अनुभव बेहद प्रभावशाली है, उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 67 T20Is, 3 ODIs और 2 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने T20Is में 691 रन बनाए हैं और 42 विकेट भी लिए हैं। गुजरात टाइटन्स के साथ जुड़ने से पहले जनत ने दुनिया भर की विभिन्न लीगों में खेला है, जिनमें फ़ॉर्च्यून बरिशल, कोमिला विक्टोरियंस, कोलंबो स्टार्स, शारजाह वारियर्स और गल्फ जायंट्स शामिल हैं। करिम जनत को अपना IPL डेब्यू कैप उनके देशवासी राशिद खान ने प्रदान किया। इस मैच में उन्होंने शेरफेन रदरफोर्ड की जगह गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग XI में जगह बनाई। इस डेब्यू के साथ, जनत अफगानिस्तान के 10वें खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने IPL में भाग लिया है। इससे पहले राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फरूकी और अन्य अफगानिस्तान के खिलाड़ी IPL में खेल चुके हैं। Debut alert in the Pink City Go well, Karim Janat pic.twitter.com/TwHwMmr7duApril 28, 2025 जनत गुजरात टाइटन्स के लिए खेलने वाले चौथे अफगान खिलाड़ी हैं, इससे पहले राशिद खान, नूर अहमद और अजमतुल्लाह उमरज़ई ने इस टीम के लिए खेला है। बात करें मैच की तो IPL का 47वां मैच सोमवार 28 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। संजू सैमसन इंजरी के कारण आज के मैच में भी नहीं खेल रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। महीश तीक्ष्णा और युद्धवीर सिंह को शामिल किया है फजलहक फारूकी और तुषार देशपांडे की जगह। गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। करीम जनत को आईपीएल डेब्यू करने का मौका दिया गया है। टीमें आज के मैच के लिए गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, वॉशिंगटन संदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा। इम्पैक्ट: ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान और दसुन शनाका। Also Read: LIVE Cricket Scoreराजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा और युद्धवीर सिंह चरक। इम्पैक्ट: शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़।
You may also like
हिंदुओं को ज़हरीली दवाओं से बीमार करने और नपुसंक बनाने की साजिश, विशेष समुदाय के व्यक्ति ने किया खुलासा! देखें वीडियो ⤙
जितनी बार OYO…आधी रात को लड़की ने उड़ा दिए लड़के के होश, सुन कांप गया आशिक, वायरल हो रहा है वीडियो ⤙
चोपड़ा परिवार के दामाद पर चुनावी हार का साया
होटल में मिलने के लिए बॉयफ्रेंड को दिया न्योता. कमरे में पहुंचते ही गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम, सुनकर रह जाएंगे हैरान ⤙
महाराष्ट्र में मां ने गर्भवती बेटी की हत्या की, नाबालिग बहन भी शामिल