
दक्षिण अफ्रीका के 22 साल के युवा बल्लेबाज़डेवाल्ड ब्रेविस(Dewald Brevis) ने SA20 ऑक्शन में नया इतिहास रच दिया है। प्रिटोरिया कैपिटल्स ने उन्हें 16.5 मिलियन रैंड (करीब 8.3 करोड़ रुपये) में खरीदकर SA20 इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया। हाल ही में CSK के लिए IPL 2025 में बतौर रिप्लेसमेंट खेले ब्रेविस का यह सफर अब करियर बदलने वाला साबित हो रहा है।
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़डेवाल्ड ब्रेविस(Dewald Brevis) SA20 लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। प्रिटोरिया कैपिटल्स ने उन्हें 16.5 मिलियन रैंड (करीब 8.3 करोड़ रुपये) में खरीदा, जो अब तक किसी भी खिलाड़ी को मिलने वाली सबसे बड़ी रकम है। इससे पहले Durbans Super Giants ने एडन मार्करम को 14 मिलियन रैंड में खरीदा था, लेकिन ब्रेविस के लिए हुई बिडिंग वॉर ने उस रिकॉर्ड को पल भर में तोड़ दिया।
Dewald Brevis goes for a whopping ₹8.25 crore, becoming the most expensive player in league history SA20Auction pic.twitter.com/NzeqYTmDeR
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) September 9, 2025मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जॉबर्ग सुपर किंग्स (JSK), जो IPL की चेन्नई सुपर किंग्स की सिस्टर फ्रेंचाइज़ी है, ने भी ब्रेविस को हासिल करने की पूरी कोशिश की और 16.4 मिलियन रैंड तक बोली लगाई। लेकिन अंत में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने यह रेस जीत ली। दिलचस्प बात यह है कि IPL 2025 में CSK ने ब्रेविस को बतौर रिप्लेसमेंट सिर्फ 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि SA20 में उनकी कीमत चार गुना से ज्यादा बढ़कर 8.3 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
आंकड़ों के अनुसार, ब्रेविस को IPL से तुलना करें तो 6.1 करोड़ रुपये ज्यादा और 277% की सैलरी हाइक मिली है। अगर वह SA20 के सभी 10 ग्रुप मैच खेलते हैं, तो प्रति मैच उन्हें करीब 83 लाख रुपये मिलेंगे।
IPL 2025 में CSK के लिए ब्रेविस ने शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 6 पारियों में 225 रन 180 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे। यही वजह रही कि SA20 में उनकी डिमांड अचानक बढ़ गई। इस बार ब्रेविस प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेलेंगे और टीम को उनकी काबिलियत से खिताब जीतने की उम्मीद होगी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreब्रेविस का यह सफर वाकई खास है, क्योंकि IPL 2025 की नीलामी में वह पहले अनसोल्ड रहे थे। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें मौका दिया और अब वही मौका उनके करियर की दिशा पूरी तरह बदलती नजर आ रहीहै।
You may also like
1000 जॉब रिजेक्शन.. न्यूयॉर्क में पोस्टर लेकर सड़क पर नौकरी मांगता दिखा युवक, वायरल हुआ तरीका
ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा: शादी से एक माह पहले ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत का वीडियो वायरल
पिता ने 7 साल के मासूम को खाई में फेंका, मां ने बनाया वीडियो; बोला- मैं एक अच्छा बाप
क्या है स्वदेशी प्लेटफॉर्म Zoho? जिसे रेलमंत्री भी रहे इस्तेमाल, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल को देगा टक्कर
सुप्रीम कोर्ट ने बेंगलुरु में 'वोट चोरी' के आरोपों की जांच वाली याचिका सुनने से किया इनकार