LSG VS MI: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को लखनऊ में खेले गए मैच में दिग्वेश ने बहुत किफायती गेंदबाजी की और उनकी टीम को 12 रन से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। मुंबई 204 रन का पीछा कर रही थी और दिग्वेश ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 1 विकेट लिया। वह लखनऊ सुपरजायंट्स के एकमात्र गेंदबाज थे जिनका इकॉनमी रेट 6 से नीचे रहा। वहीं शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप और रवि बिश्नोई जैसे अनुभवी गेंदबाजों ने अपने-अपने चार ओवरों में 40 या उससे ज्यादा रन दिए। वॉटसन ने जियोहॉटस्टार पर कहा, "ऐसा लग रहा था मानो दिग्वेश आईपीएल के लिए ही पैदा हुआ हो। वह डरे नहीं, पूरे आत्मविश्वास से मैदान में थे, सीना ठोककर खेल रहे थे। उनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह खेल को बहुत सिंपल रखते हैं। वह दौड़कर आते हैं, कैरम बॉल और ऑफ-स्पिन जैसी विविधताएं इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनकी लेंथ पर पकड़ उन्हें खास बनाती है।" उन्होंने कहा कि जब कोई गेंदबाज सही लेंथ पर गेंद डालता है, तो बल्लेबाजों के लिए आगे बढ़कर या पीछे जाकर खेलना मुश्किल हो जाता है। सोचिए, एक ऐसे मैच में जहां लगभग 200 रन बने, वहां दिग्वेश ने सिर्फ 21 रन दिए। यह वाकई बहुत खास है। इसलिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ दिया गया। ऐसी गेंदबाजी हमें आमतौर पर सुनील नारायण से देखने को मिलती है। आईपीएल की यही खूबसूरती है जहां हर साल कोई नया खिलाड़ी चमकता है, और अपने हुनर से सबको चौंका देता है। वॉटसन ने आगे लखनऊ सुपरजायंट्स के प्रदर्शन पर बात की, खासकर उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग की तारीफ की। उन्होंने कहा, "पिछले मैच में पंजाब किंग्स से बुरी तरह हारने के बाद यह जीत उनके लिए बहुत अहम थी। इस तरह वापसी करना दिखाता है कि टीम में कितना हौसला और जज्बा है। आवेश खान और शार्दुल ठाकुर को आमतौर पर अच्छे डेथ ओवर गेंदबाज नहीं माना जाता, लेकिन इस मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। इस तरह का प्रदर्शन उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और पूरी टीम को यह भरोसा देगा कि वह मुश्किल समय में भी मैच जीत सकती है। वॉटसन ने कहा कि लखनऊ सुपरजायंट्स की फील्डिंग भी कमाल की थी। खासतौर पर निकोलस पूरन का जज्बा देखने लायक था। वॉटसन ने शार्दुल ठाकुर के उस अहम ओवर की भी तारीफ की जो उन्होंने मैच के आखिरी हिस्से में डाला। यह एमआई की पारी का 19वां ओवर था। उन्होंने कहा, "पिछले मैच में पंजाब किंग्स से बुरी तरह हारने के बाद यह जीत उनके लिए बहुत अहम थी। इस तरह वापसी करना दिखाता है कि टीम में कितना हौसला और जज्बा है। आवेश खान और शार्दुल ठाकुर को आमतौर पर अच्छे डेथ ओवर गेंदबाज नहीं माना जाता, लेकिन इस मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। इस तरह का प्रदर्शन उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और पूरी टीम को यह भरोसा देगा कि वह मुश्किल समय में भी मैच जीत सकती है। Also Read: Funding To Save Test Cricket Article Source: IANS
You may also like
बिहार में पति की किन्नर से शादी पर पत्नी ने किया आत्महत्या का प्रयास
मोमोज के शौकीन रहें सावधान, मोमोज खाने से युवक के पेट में हुआ विस्फोट, हालत गंभीर… ⁃⁃
बिहार होमगार्ड भर्ती 2025: 15000 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू
जोर-जोर से चीखता रहा पर पत्नी ने पति के गुप्तांग में भर दिया तेजाब. फिर प्रेमी के साथ ⁃⁃
भारत सदैव श्रीलंका के लोगों की विकास यात्रा का समर्थन करेगा : पीएम मोदी