
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया है।
देखें पूरा स्कोरकार्ड
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई की शुरूआत ठीकठाक रही और रियान रिकल्टन औऱ रोहित शर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। रोहित (18) एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, वहीं रिकल्टन ने 25 गेंदों में 41 रन जोड़े। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। सूर्यकुमार ने 28 गेंदों में 40 रन का पारी खेली। सूर्यकुमार औऱ तिलक ने तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की।
तिलक ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 33 गेंदों में छह चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 26 गेंदों में उन्होंने अर्धशतक पूरा किया। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे नमन धीर ने 17 गेंदों में नाबाद 38 रन की तूफानी पारी खेली, जिसकी बदौलत मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव औऱ विप्रज निगम ने 2-2 विकेट और मुकेश कुमार ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
You may also like
नोएडा में वायरल हो रहे 'SORRY BUBU' पोस्टर की रहस्य गहराई
छत्तीसगढ़ में घरेलू विवाद के चलते पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Elphinstone Bridge: एलफिंस्टन ब्रिज बंद होने से पहले 'अन्य' तैयारियों में जुटी मुंबई ट्रैफिक पुलिस
प्रोस्टेट कैंसर: 40 के बाद पुरुषों के लिए चेतावनी संकेत
अमित शाह का केजरीवाल पर हमला: 45 करोड़ का शीशमहल बनाने का आरोप