Next Story
Newszop

IPL 2025 रिस्टार्ट से पहले खिलाड़ियों की अदला-बदली, PBKS, GT और LSG ने किए टीमों यह बदलाव

Send Push
image

IPL 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले कई टीमों ने अपने खिलाड़ियों में बदलाव किए हैं। पंजाब किंग्स(PBKS) ने चोटिल लॉकी फर्ग्यूसन(Lockie Ferguson) की जगह काइल जैमीसन(Kyle Jamieson) को शामिल किया है, जबकि गुजरात टाइटंस(GT) ने जोस बटलर(Jos Buttler) की जगह कुसल मेंडिस(Kusal Mendis) को टीम में जोड़ा है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने पीठ की चोट के चलते बाहर हुए मयंक यादव(Mayank Yadav) की जगह न्यूजीलैंड के विलियम ओरूर्के( William ORourke) को साइन किया है।

Loving Newspoint? Download the app now