
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के ओपनिंग बल्लेबाज मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) ने सोमवार (15 सितंबर) को ओमान के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में एशिया कप 2025 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। वसीम ने 54 गेंदों में 69 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके और तीन छक्के जड़े।
इस अर्धशतकीय पारी के दौरान वसीम ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए औऱ वह ऐसा करने वाले यूएई के पहले और दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा, बाबर आजम, विराट कोहली, जोस बटलर, पॉल स्टर्लिंग, मार्टिन गुप्टिल, मोहम्मद रिजवान, डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच और विरनदीप ही इस आंकड़े तक पहुंच थे।
इसके अलावा वसीम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों में 3000 रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। 1947 गेंदों में यह मुकाम हासिल कर उन्होंने जोस बटलर को पीछे छोड़ा है। बटलर ने 2068 गेंदों में अपने 2000 रन पूरे किए थे।
Fewest balls to reach 3000 runs in T20Is 1947 - Muhammad Waseem* 2068 - Jos Buttler 2078 - Aaron Finch 2113 - David Warner 2149 - Rohit Sharma 2169 - Virat Kohli 2203 - Martin Guptil 2226 - Paul Stirling#AsiaCup2025 #UAEvOMA
mdash; CricBeat (@Cric_beat) September 15, 2025वसीम ने 84 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे और सबसे तेज 3000 टी-20 इंटरनेशनल पूरे करने के मामले मे तीसरे नंबर पर पहुंच गए। इस लिस्ट में मोहम्मद रिजवान (79), विराट कोहली (81) ऐर बाबर आजम (81) उनसे आगे है।
HISTORY CREATED BY MUHAMMAD WASEEM - Muhammad Waseem becomes the fastest ever to complete 3000 runs in T20I history. pic.twitter.com/tokhaBBfER
mdash; Johns. (@CricCrazyJohns) September 15, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि यूएई ने इस मुकाबले में ओमान को 42 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद यूएई ने 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जिसके जवाब में ओमान की टीम 18.4 ओवर में 130 रन पर ऑलआउट हो गई।
You may also like
Petrol Diesel Price: 16 सितंबर को राजस्थान और देश के बड़े शहरों में क्या हैं पेट्रोल और डीजल की कीमतें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 'भारत रत्न' एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी को जयंती पर किया नमन
दिल्ली में सोलर पैनल पर ₹1.08 लाख तक की सब्सिडी: जानें कैसे मिलेगा लाभ
सोना खरीदने जा रहे हैं? भाव सुनकर ही छूट जाएंगे पसीने! जानें लखनऊ-कानपुर में आज का रेट
भोपालः जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज