IND vs ENG 5th Test, Day 4 Tea: लंदन के द ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में मुकाबले का पासा पलट दिया। हैरी ब्रूक और जो रूट ने मिलकर 195 रनों की साझेदारी की, जिससे इंग्लैंड ने लक्ष्य की ओर मजबूत क़दम बढ़ा दिए हैं। टी ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 317/4 है और जीत से अब सिर्फ 57 रन दूर है। भारत को वापसी के लिए जल्दी विकेट निकालने होंगे।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के निर्णायक टेस्ट में रविवार को चौथे दिन का दूसरा सत्र पूरी तरह इंग्लैंड के नाम रहा। 374 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम ने हैरी ब्रूक और जो रूट की शानदार साझेदारी से मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
दूसरे सत्र की शुरुआत 164/4 से हुई, जहां जो रूट और हैरी ब्रूक ने संभलकर खेलते हुए भारतीय गेंदबाज़ों को हावी नहीं होने दिया। दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 195 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई, जिसने भारत की बढ़त को तेजी से मिटा दिया। ब्रूक ने 111 रन बनाए और टी से ठीक पहले आकाश दीप की गेंद पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट हुए।
दूसरी तरफ, जो रूट 98 रन बनाकर नाबाद हैं और उनके साथ जैकब बेथेल 1 रन पर खेल रहे हैं। इंग्लैंड का स्कोर टी तक 317/4 है और उन्हें अब सिर्फ 57 रनों की जरूरत है।
इससे पहले पहले सत्र में भारत ने तीन विकेट निकालकर दबाव बनाने की कोशिश की थी। मोहम्मद सिराज ने ओली पोप को LBW किया और सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए थे। वहीं, डकेट को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया था।
हालांकि, इंग्लैंड की वापसी ब्रूक-रूट की जोड़ी ने करवा दी और अब जीत के उन्हें मात्र 57 रनों की आवश्यक्ता। भारत के लिए मुश्किल यह है कि उन्हें अब भी5 विकेट निकालने हैं।
You may also like
विल ओ'रूर्के ज़िम्बाब्वे टेस्ट से बाहर, बेन लिस्टर को टीम में जगह
Rajasthan weather update: आज इन पांच संभागोंं के लिए जारी हुआ है बारिश का अलर्ट, कल से बदलेगा मौसम
'जब उसने अंंतिम विकेट लिया...' हार के बाद बिखरे मैकुलम, लेकिन सिराज के लिए कह गए ये बड़ी बात
Stocks in News 6 August 2025: Sandur Manganese, Paytm, Britannia, Trent सहित इन शेयरों में दिख सकती है हलचल
318 गुना सब्सक्राइब हुआ Flysbs Aviation IPO, GMP 100%, आज होगा शेयर अलॉटमेंट, जानें डिटेल्स