Benny Howell Catch Video: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) का 24वां मुकाबला बीते शुक्रवार, 22 अगस्त को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मेजबान टीम बर्मिंघम फीनिक्स (Birmingham Phoenix) के इंग्लिश ऑलराउंडर बेनी हॉवेल (Benny Howell) ने अपनी ही गेंद पर एक बेहद ही कमाल का कैच पकड़ते हुए वेल्श फायर (Welsh Fire) के सलामी बल्लेबाज़ स्टीफन एस्किनाज़ी (Stephen Eskinazi) को आउट किया। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इस कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, बेनी हॉवेल का ये कैच वेल्श फायर की इनिंग की 46वीं गेंद पर देखने को मिला। यहां बेनी खुद गेंदबाज़ी कर रहे थे जिन्होंने विकेटों को टारगेट करते हुए विपक्षी बल्लेबाज़ स्टीफन एस्किनाज़ी को एक सीधा बॉल डिलीवर किया।
इसके जवाब में स्टीफन सामने की तरफ एक बेहद ही तेज शॉट मारकर गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाना चाहते थे जिसकी कोशिश में ही वो बुरी तरह फंस गए। दरअसल, यहां स्टीफन ने एक काफी तेज सीधा शॉट तो जरूर मार दिया था, लेकिन दूसरी तरफ 36 साल के इंग्लिश ऑलराउंडर बेनी हॉवेल उनसे भी तेज थे, जिन्होंने गोली की रफ्तार से अपनी तरफ आती गेंद को बेहद हीफुर्ती से अपने बाईं और पकड़ लियाऔर सभी को हैरान कर डाला।
द हंड्रेड ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से बेनी हॉवेल के कैच का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। इस कैच को द हंड्रेड 2025 का सबसे कूल कैच कहना भी बिल्कुल गलत नहीं होगा, क्योंकि इसे पकड़ने के बाद बेनी हॉवेल भी काफी कूल नज़र आए थे।
Benny Howell, that is BRILLIANT! #TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/Gd0ytOZOl4
mdash; The Hundred (@thehundred) August 22, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो एजेबस्टन के मैदान पर मेहमान टीम वेल्श फायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद बर्मिघंम फीनिक्स ने 100 गेंदों पर 9 विकेट खोकर 138 रन बनाए। इसके जवाब में वेल्श फायर के लिए स्टीफन एस्किनाज़ी (42), स्टीव स्मिथ (47), और जॉनी बेयरस्टो (35*) ने अच्छी पारियां खेली जिसके दम पर टीम ने महज़ 89 गेंदों पर 2 विकेट खोकर 139 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 8 विकेट से ये मैच जीता।
You may also like
खजूर का कमाल! रोज़ खाने से कब्ज, एनीमिया और लो BP रहेगा दूर
मजेदार जोक्स: तुमने मेरी बात क्यों नहीं मानी?
भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे के लिए एयरस्पेस बंद रखने का फिर जारी किया फरमान, दोनों में किसे ज्यादा नुकसान?
हरियाणा में मनाया गया राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने 'स्पेस के स्कोप' की अहमियत समझाई
श्रेयस अय्यर का एशिया कप टीम में न होना बेहद चौंकाने वाला: संजय मांजरेकर