
Harmanpreet Kaur Record: भारतीय टीम की कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज़ हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) रविवार, 12 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women#39;s World Cup 2025) के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की पिटाई करके एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकती हैं। गौरतलब है कि हरमनप्रीत कौर के पास सोफी डिवाइन (Sophie Devine) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर वुमेंस वर्ल्ड कप की सिक्सर क्वीन बनने का सुनहरा मौका है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए वुमेंस ODI वर्ल्ड कप में अब तक कुल 29 मुकाबले खेले हैं जिसकी 25 पारियों में उन्होंने 20 छक्के ठोके। वो मौजूदा समय में वुमेंस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में तीसरी सबसे ज्यादा छक्के मारने वालीं खिलाड़ी हैं।
जान लें कि विशाखापट्टनम में होने वाले मुकाबले में हरमनप्रीत कौर अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने बल्ले से धमाल मचाकर 4 छक्के ठोकती हैं तो वो वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपने 24 छक्के पूरे कर लेंगी और इसी के साथ सोफी डिवाइन (23 छक्के) और डिएंड्रा डॉटिन (22 छक्के) को पछाड़ते हुए वुमेंस वर्ल्ड कप की #39;सिक्सर क्वीन#39; बन जाएंगी। फिलहाल ये महारिकॉर्ड न्यूजीलैंड की कैप्टन सोफी डिवाइन के नाम दर्ज है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 23 छक्के जड़े हैं।
वुमेंस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली खिलाड़ी
सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड) - 28 मैचों में 23 छक्के
डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज) - 29 मैचों में 22 छक्के
हरमनप्रीत कौर (भारत) - 29 मैचों में 20 छक्के
लिजेल ली (साउथ अफ्रीका) - 14 मैचों में 12 छक्के
क्लो ट्राईऑन (साउथ अफ्रीका) - 21 मैचों में 11 छक्के
बात करें अगर कैप्टन कौर के ODI करियर की तो उन्होंने अब तक देश के लिए 155 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसकी 135 पारियों में उन्होंने 36.82 की औसत से 4,198 रन बनाए। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर के नाम 182 टी20 इंटरनेशनल में 3,654 रन और 6 टेस्ट मैचों में 200 रन दर्ज हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), श्री चरणी, क्रांति गौड़, रेनुका सिंह ठाकुर, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव।
You may also like
प्रियामणि ने दीपिका पादुकोण के बयान पर दी प्रतिक्रिया: काम का लचीलापन जरूरी!
15 दिन चूना खाने के फायदे जानकर रह` जाएंगे हैरान – 12 रोग होंगे जड़ से खत्म
ससुराल में महारानी की तरह राज करती हैं इन तारीखों में जन्मी लड़किया, होती है हर किसी की चहेती
नेट साइवर ब्रंट ने श्रीलंका के खिलाफ रचा इतिहास, महिला वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाली बनी पहली बल्लेबाज
दिल्ली: मलेशियाई दूतावास में आसियान बाजार 2025 का भव्य आयोजन, 16 देशों ने लिया भाग