New Zealand vs England 2nd T20I: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) के पास सोमवार (20 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 11.45 बजे से शुरू होगा। बता दें कि क्राइस्टचर्च में खेले गए मुकाबले में बटलर ने 25 गेंदों में 29 रन की पारी खेली थी। हालांकि वह मुकाबला बारिश के काऱण रद्द हो गया था। बटलर ने अभी तक टी-20 क्रिकेट में 471 मैच की 445 पारियों में 13503 रन बनए हैं। अगर वह इस मैच में 41 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे। कोहली के नाम 414 मैच की 397 पारियों में 13543 रन दर्ज हैं। इसके अलावा अगर वह दो छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। बटलर ने अभी तक 142 मैच की 131 पारियों में 172 छक्के जड़े हैं, वहीं गुप्टिल ने 112 मैच की 118 पारियों में 173। इस लिस्ट में रोहित शर्मा (205) पहले और मुहम्मद वसीम (187) दूसरे नंबर पर हैं। Also Read: LIVE Cricket Scoreबटलर अगर एक चौकाजड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 350 या उससे ज्यादा चौके जड़ने वाले दुनिया के पांचवें और इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल बाबर आजम, पॉल स्टर्लिंग,रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
You may also like
दीपावली : राष्ट्रपति मुर्मू से उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन और रेखा गुप्ता ने मुलाकात कर दी शुभकामनाएं
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच रोहित शर्मा की बड़ी भविष्यवाणी, कहा 'ये खिलाड़ी बनने जा रहा है तीनों फाॅर्मेट का सुपरस्टार'
रेल भवन के वॉर रूम में अश्विनी वैष्णव ने की समीक्षा बैठक, भीड़ वाले रूट पर अतिरिक्त ट्रेनें चलने का निर्देश
सत्यनगर काली मंदिर में शुरू हुई भव्य काली पूजा, दर्शन के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु
दोस्त दोस्त न रहा! Bihar Chunav से पहले ही Rahul-Tejashwi` में दरार? जानिए वजह