
Namibia vs South Africa Only T20: नामीबिया और साउथ अफ्रीका के बीच एकलौता टी20 मुकाबला शनिवार, 11 अक्टूबर को वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक में खेला जा रहा है जहां मेहमान टीम साउथ अफ्रीका20 ओवर में 8 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी है।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कैप्टन डोनोवन फरेरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद टीम के लिए जेसन स्मिथ ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 30 गेंदों पर 31 रन बनाए। उनके अलावा रुबिन हरमन (23 रन), लुआन ड्रे प्रीटोरियस (22 रन), और ब्योर्न फोर्टुइन (19 रन) ने कुछ रन जोड़े जिसके दम पर टीम का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रनों तक पहुंचा।
बात करें अगर नामीबिया के गेंदबाज़ों की तो रुबने ट्रम्पेलमैन सबसे कामियाब खिलाड़ी रहे जिन्होंने4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा मैक्स हेंगो ने भी कमाल की बॉलिंग की और 3 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं, टीम के कप्तान गेराल्ड इरासमस, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, और बेन शिकोंगो ने भी एक-एक विकेट झटका।
कुल मिलाकर यहां से अब ये मुकाबला जीतने के लिए नामीबिया की टीम को 20 ओवर में 135 रन बनाने होंगे।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
नामीबिया XI: जान फ्राइलिनक, लॉरेन स्टीनकैंप, जान निकोल लोफ्टी-ईटन, गेरहार्ड इरास्मस, जे जे स्मिट, मालन क्रूगर, रुबेन ट्रम्पेलमैन, ज़ेन ग्रीन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो, मैक्स हेंगो।
साउथ अफ्रीका XI: क्विंटन डी कॉक, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, रीजा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, जेसन स्मिथ, डोनोवन फरेरा, एंडिले सिमलेन, ब्योर्न फोर्टुइन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नंद्रे बर्गर, लिज़ाद विलियम्स।
You may also like
हरिओम कांड: “पीड़ित परिवार के आंसुओं का हिसाब लेगी योगी सरकार, मिलेगा पूरा न्याय!”
काबुल पर एयरस्ट्राइक के बाद तालिबान का भीषण पलटवार, पाकिस्तान पर एक साथ पांच प्रांतों से हमला, मुल्ला उमर के बेटे ने संभाली कमान
टीएमसी ने भाजपा पर दुर्गापुर गैंगरेप की घटना का राजनीतिकरण करने का लगाया आरोप
महिला विश्व कप: इंग्लैंड की सफलता में स्पिनरों का अहम योगदान, 3 मैच में लिए इतने विकेट
त्रिपुरा के दो और जिलों में खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़त: कृषि मंत्री