
WI vs AUS 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (WI vs AUS 2nd T20I) बुधवार, 23 जुलाई को किंग्सटन के सबीना पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई टीम को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल की। गौरतलब है कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के सबसे बड़े हीरो जोश इंगलिस (Josh Inglis) और कैमरून ग्रीन (Cameron Green) रहे जिन्होंने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद कैरेबियाई टीम ने ब्रैंडन किंग की 36 बॉल पर 51 रनों की अर्धशतकीय पारी और आंद्रे रसेल की 15 बॉल पर 36 रनों की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए।
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा नाथन एलिस और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए और बेन ड्वारशुइस ने भी एक विकेट चटकाया।
कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने दूसरे टी20 मैच को जीतने के लिए 173 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए विकेटकीपर बैटर जोश इंगलिस ने नंबर तीन पर खेलते हुए 33 बॉल पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 78 रन ठोके। वहीं कैमरून ग्रीन ने नंबर-4 पर आकर महज़ 32 बॉल पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बना डाले। इन दो तूफानी पारियों के दम पर मेहमान टीम ने कमाल कर दिया और महज़ 15.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत दर्ज की।
A commanding run chase by Australia to take a 2-0 lead in the 5-match series! More @ https://t.co/kWz4BU2QKI pic.twitter.com/DQ0xV6fPoW
mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 23, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि जोश इंगलिस की विस्फोटक इनिंग के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने किंग्सटन में दूसरी जीत हासिल करके पांच मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज पर 2-0 की बढ़त भी हासिल कर ली।
You may also like
पौड़ी के आठ विकासखंडों के लिए 643 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
पंचायत चुनाव की देरी पर भड़के गहलोत बोले- राज्य सरकार लोकतंत्र से कर रही खिलवाड़, जानबूझकर नहीं करवा रही चुनाव
आज बंद रहेंगे शासकीय, अशासकीय कार्यालय और संस्थान रहेंगे बंद
कांवड़ मेला अपने पीछे छोड़ गया गंदगी के अंबार
बेहद खास रहा 'स्पेशल ऑप्स 2' में काम करने का अनुभव : अद्वैत नेमलेकर