
Wanindu Hasaranga Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड का पहला मुकाबला बीते शनिवार, 20 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN T20) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंकाई दिग्गज ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर राशिद खान (Rashid Khan) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस मुकाबले में वानिन्दु हसरंगा ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए। दुबई के मैदान पर उन्होंने सैफ हसन (61 रन) और लिटन दास (23 रन) को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
जान लें कि इसी के साथ वानिन्दु हसरंगा ने टी20 एशिया कप में अपने 14 विकेट पूरे किए और वो राशिद खान के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। हसरंगा ने 10 मैचों में 14 विकेट लेते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है। बात करें अगर राशिद खान की तो उन्होंने टी20 एशिया कप में 11 मैचों में 14 विकेट झटके हैं।
टी20 एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़
राशिद खान (अफगानिस्तान) - 11 मैचों में 14 विके
वानिन्दु हसरंगा (श्रीलंका) - 10 मैचों में 14 विकेट
भुवनेश्वर कुमार (भारत) - 6 मैचों में 13 विकेट
हार्दिक पांड्या (भारत) - 11 मैचों में 13 विकेट
अमजद जावेद (सयुंक्त अरब अमीरात) - 7 मैचों में 12 विकेट
ये भी जान लीजिए कि 28 वर्षीय वानिन्दु हसरंगा श्रीलंका के नंबर-1 टी20 गेंदबाज़ हैं जिन्होंने 83 मैचों में 136 विकेट चटकाने का कारनामा किया। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो मौजूदा टूर्नामेंट में श्रीलंका के बचे हुए मुकाबलों में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर टी20 एशिया कप के इतिहास के भी नंबर-1 बॉलर बन पाते हैं या नहीं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऐसा रहा मैच का हाल: टी20 एशिया कप के सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद श्रीलंका ने 20 ओवर में दासुन शनाका 37 गेंदों पर नाबाद 64 रनों की पारी के दम पर 168 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश के लिए सैफ हसन (61 रन) और तौहीद हिरदॉय (58 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने 19.5 ओवर में 169 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 4 विकेट से ये रोमांचक मुकाबला जीता।