
India vs Australia 1st ODI Stats Preview: भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9 बजे से होगा।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 3000 रन
ट्रैविस हेड ने अभी तक खेले गए 76 वनडे मैच की 73 पारियों में 44.57 की औसत से 2942 रन बनाए हैं। अगर वह इस मैच में 58 रन बना लेते हैं तो वनडे इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।फिलहाल यह रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के नाम है, जिन्होंने 79 पारियों में यह कारनामा किया था।
वनडे में सबसे तेज 250 विकेट
मिचेल स्टार्क ने अभी तक खेले गए 127 वनडे मैच की 127 पारियों में 244 विकेट हासिल किए है। अगर वह 6 विकेट हासिल करने कर लेते हैं तो वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक के नाम है, जिन्होंने 138 मैच में ऐसा किया था।
श्रेयस अय्यर के 3000 रन
श्रेयस अय्यर ने अभी तक खेले गए 70 वनडे मैच की 65 पारियों में 48.22 की औसत से 2845 रन बनाए हैं। अगर वह इस मुकाबले में 155 रन बनाते हैं तो वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनान वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज के शाई होप और पाकिस्तान के फखर जमान औऱ इमाम उल हक के नाम दर्ज हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने 67-67 पारी में यह मुकाम हासिल किया था।
संगाकारा को पछाड़ने का मौका
विराट कोहली ने अभी तक 302 वनडे मैच की 290 पारियों में 14181 रन बनाए हैं। अगर वह 54 रन बना लेते हैं तो वनडे इंटनरेशनल में सबसे ज्यादा रन बनान वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कुमार संगाकारा को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। संगाकारा के 404 वनडे मैच की 380 पारियों में 14234 रन बनाए हैं।
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
कोहली ने अभी तक लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 18369 रन बनाए हैं, जिसमें वनडे में 14181 रन औऱ टी-20 इंटरनेशनल में 4188 रन शामिल है। अगर वह 68 रन बना लेते हैं तो लिमिटेड ओवर क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 18436 रन बनाए हैं, वनडे इंटरनेशनल में 18426 और टी-20 इंटरनेशनल में 10 रन।
रोहित शर्मा बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड
Also Read: LIVE Cricket Scoreरोहित शर्मा ने वनडे में 344 छक्के जड़े हैं। अगर वह इस मैच में 8 छक्के जड़ लेते हैं तो वनडे इंटनरेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिला़ड़ियों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल पहले नंबर पर शाहीद अफरीदी है, जिन्होंने 351 छक्के जड़े हैं।
You may also like
डीएम व एसएसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, 16 मामलों का हुआ मौके पर निस्तारण
जनपद की सभी तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
आईएचएफ आइटम निर्यात मेले में 112 देशों से आए ग्राहकों ने हस्तशिल्प उत्पादों में दिखाई दिलचस्पी
झारखंड के प्रख्यात संगीतज्ञ एसपी गुप्ता का निधन
अवैध बॉक्साइट उत्खनन पर संयुक्त छापेमारी, 12 टन खनिज जब्त