दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने शनिवार (5 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया।
अनफिट होने के कारण बाहर हुए फाफ डु प्लेसिस की जगह दिल्ली के लिए ओपनिंग करते हुए राहुल ने 51 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेली।
राहुल आईपीएल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। राहुल के 100 पारी में बतौर ओपनर 40वां पचास प्लस स्कोर है। इस लिस्ट मे उन्होंने विराट कोहली की बराबरी की है, जिन्होंने बतौर ओपनर 116 पारियों में 40 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।
इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर (60 और शिखर धवन (49) दूसरे नंबर पर हैं।
Most 50+ Scores in IPL as an Opener (Inngs) 60 - David Warner (163) 49 - Shikhar Dhawan (202) 40 - KL Rahul* (100) 40 - Virat Kohli (116) 34 - Faf Du Plessis (112) 34 - Chris Gayle (122) 34 - Gautam Gambhir (123)#CSKvDC
mdash; CricBeat (@Cric_beat) April 5, 2025बता दें कि बेटी की जन्म के चलते राहुल सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाए थे। हैदराबाद के खिलाफ वापसी करते हुए उन्होंने 5 गेंदों में 15 रन बनाए थे।
You may also like
यह है जापानियों का वजन कम करने का सबसे पापुलर तरीका, जो 10 गुना तेजी से घटाता है वजन, इस उपाय से होते है 8 अद्भुत फ़ायदे भी ⁃⁃
सालों से नामर्दी का प्राचीन घरेलू नुस्खा: 5 बार आजमाएं, खत्म हो जाएगी समस्या.… ⁃⁃
HIV संक्रमित ससुर ने किया अपनी ही बहू का रेप, दहशत में पूरा परिवार ⁃⁃
06 अप्रैल को शनि बदल सकते है इन 4 राशियो का भाग्य
इन राशि के लोगों को नहीं पहनना चाहिए काला धागा, मंगल खोल देता है बर्बादी के रास्ते ⁃⁃