Next Story
Newszop

Phil Salt ने उड़ते हुए पकड़ा बवाल कैच, हवा में डाइव लगाकर एक हाथ से लपका बॉल; देखें VIDEO

Send Push
image

Phil Salt Catch: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) का 20वां मुकाबला बीते मंगलवार, 19 अगस्त को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मेहमान टीम मैनचेजस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) के कप्तान फिल साल्ट (Phil Salt) ने हवा में कमाल की डाइव लगाते हुए अपने एक हाथ से बेहद ही शानदार कैच पकड़ा। सोशल मीडिया पर फिल साल्ट के बवाल कैच का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

ये कैच ट्रेंट रॉकेट्स की इनिंग की 48वीं गेंद पर देखने को मिला। मैदान पर मेजबान टीम के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज़ मैक्स होल्डन खेल रहे थे जिन्होंने जोश टंग की धीमी गेंद पर एक मिस टाइम शॉट खेला।

दरअसल, यहां मैक्स होल्डन ने गेंद को धीमे से मिड ऑफ की तरफ पुश किया था जो कि इसी पॉजिशन पर तैनात खिलाड़ी फिल साल्ट को बिट नहीं कर पाई। ये बॉल फिल साल्ट के दाहिने ओर से ट्रेवल कर रहा था जिसे देखकर इंग्लिश खिलाड़ी ने हवा में गज़ब की डाइव लगाई और इसी बीच उसे एक हाथ से लपकते हुए कैच पूरा कर लिया।

द हंड्रेड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में मैक्स होल्डन 11 बॉल पर 7 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दूसरी तरफ फिल साल्ट भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और 20 बॉल पर सिर्फ 19 रनों की पारी खेल सके।

PHIL. SALT. How on EARTH has he caught that?! #TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/B73pPJkKgY

mdash; The Hundred (@thehundred) August 19, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो नॉटिंघम के मैदान पर ट्रेंट रॉकेट्स ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम ने 100 गेंदों में जैसे तैसे 8 विकेट खोकर 98 रन जोड़ने में कामियाब रही। इसके जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने महज़ 74 गेंदों में 3 विकेट खोकर 99 रनों कालक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट से ये मुकाबला जीता।

Loving Newspoint? Download the app now