Sri Lanka vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वीली वनडे और टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए श्रीलंका ने टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान चरिथ असालंका के हाथों में हैं, वहीं पूर्व कप्तान दसुन शनाका को मौका नहीं मिला है। इसके अलावा दुष्मंथा चमीरा भी इस सीरीज के लिए अनफिट थे।
बाएं हाथ के बल्लेबाज कुसल परेरा की वनडे टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका के लिए 50 ओवर का मैच खेला था। परेरा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के लिए मैच जीतने वाली पारी में नाबाद 55 रन बनाए। वनडे टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज भी शामिल हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू किया था, लेकिन उसके बाद से नहीं खेले हैं।
हालांकि टी-20 टीम वही है जिसने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी।
श्रीलंका और न्यूजीलैंज के दोनों मुकाबले दाम्बुला में होंगे और 9 और 10 नवंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद पहला वनडे 13 नवंबर, दूसरा वनडे 17 नवंबर और तीसरा और आखिरी वनडे 19 नवंबर को खेला जाएगा।
वनडे टीम: चरिथ असालंका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, सदीरा समरविक्रमा, निशान मदुश्का, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद शिराज
Also Read: Funding To Save Test Cricket
टी-20 इंटरनेशनल टीम: चरिथ असालंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल जेनिथ परेरा, कामिंडु मेंडिस, दिनेश चांडीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, जेफरी वेंडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो
You may also like
आज का राशिफल : 07 नवम्बर 2024, गुरुवार के दिन जाने अपनी किस्मत का हाल
07 नवम्बर का राशिफल: आपका दिन कैसा रहेगा, देखें आपकी राशि क्या कहती है?
अल्ट्रावर्सएनएफटी ने लॉन्च किया चंदन एनएफटीस, डिजिटल इनोवेशन का इकोफ्रेंडली विकल्प
MVA नेताओं को लगता है कि उन्हें छोटी पार्टियों की जरूरत नहीं : अबू आजमी
दिल्ली के भाविक के 'केबीसी' में चयन के बाद परिजनों में खुशी की लहर