-13 मई से प्रारंभ होने वाली परीक्षाओं को लेकर निरीक्षण
हरिद्वार, 10 मई (हि.स.)। श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, टिहरी गढ़वाल के कुलसचिव प्रो. दिनेश चन्द्र ने आगामी 13 मई से शुरू हो रही स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर एसएमजेएन कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा नियंत्रण कक्ष, अध्ययन कक्ष, मूल्यांकन केन्द्र और संग्रहण केन्द्र की व्यवस्था का जायजा लिया।
जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील बत्रा ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय से सम्बन्धित समस्याओं से कुलसचिव को अवगत कराया गया, जिस पर कुलसचिव ने शीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. दिनेश चन्द्रा ने महाविद्यालय प्रबन्धन, विशेषतौर पर प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रो. सुनील कुमार बत्रा के कुशल दिशा निर्देशन में एसएमजेएन कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि प्रो. सुनील कुमार बत्रा की कार्यकुशलता के चलते विश्वविद्यालय द्वारा एसएमजेएन कॉलेज को निरन्तर मूल्यांकन केन्द्र व संग्रहण केन्द्र बनाया जा रहा है। कुलसचिव प्रो. चन्द्रा ने कहा कि महाविद्यालय को और अधिक संरक्षित, समृद्ध व सुव्यवस्थित कर शैक्षणिक माहौल को स्तरीयता प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है तथा निरीक्षण इसी अभियान का हिस्सा है।
इस अवसर पर मुख्य परीक्षा प्रभारी डॉ. मन मोहन गुप्ता, सह परीक्षा प्रभारी प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी, विनय थपलियाल, डॉ. मनोज कुमार सोही, डॉ. शिवकुमार चौहान, वैभव बत्रा, एमसी पांडेय, रुचिता सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
The post appeared first on .
You may also like
यूपी: 9 बच्चों की मां को मेहंदी लगाने वाले से हुआ प्यार, बेटे से भी छोटे प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी
राजस्थान में बड़े प्रशासनिक बदलाव की तैयारी ! राज्य को मिलेंगे 32 नए IAS और IPS अधिकारी, 19 RAS और 5 RPS होंगे प्रमोट
AC चलाते समय रखें ये तापमान, कमरा रहेगा ठंडा और बिजली का बिल भी नहीं बढ़ेगा
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बीच हो गई बैंकिंग सेक्टर की सबसे बड़ी डील! रॉकेट बना इस बैंक का शेयर
पोप लियो ने अपने पहले संबोधन में 'और युद्ध न करने' की अपील की