Next Story
Newszop

गुनाः हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव की घटना के विरोध में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा

Send Push

image

गुना, 14 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस पर हुए पथराव की घटना के विरोध में सोमवार को हिन्दू संगठनों ने सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी कर्नलगंज क्षेत्र की उस गली में जाने लगे, जहां विवाद हुआ था। इस पर पुलिस को हल्का लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ना पड़ा। इसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने मांग की है कि पत्थर मारने वाले सभी अपराधियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाए और इनके घरों पर बुलडोजर चलाए जाएं।

गौरतलब है कि बीते शनिवार को हनुमान जयंती पर गुना में शिवाजी नगर माता मंदिर से जुलूस निकाला गया था। आगे-आगे डीजे चल रहा था और उसके पीछे युवा नाचते हुए चल रहे थे। यह जुलूस देर शाम कर्नलगंज इलाके में पहुंचा। जुलूस कर्नलगंज मस्जिद के सामने रुक गया। कुछ समय बाद यहीं पर जुलूस पर पथराव हो गया, जिससे हालत बिगड़ गए। दोनों तरफ से पथराव होने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को वहां से खदेड़ दिया। इस मामले में एफआईआर के बाद अब तक 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन घटना के बाद से लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ है। घटना के तीसरे दिन भी शहर में तनाव का माहौल है।

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता सोमवार को शहर के हनुमान चौराहे पर एकत्रित हुए और आरोपितों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। काफी देर नारेबाजी के बाद तय कार्यक्रम के अनुसार सभी लोग कलेक्ट्रेट की ओर जाने लगे। इसी दौरान कुछ युवाओं ने कहा कि वह ज्ञापन देने नहीं आए हैं। ये कार्यकर्ता मुख्य जुलूस से अलग होकर हाट रोड तरफ निकल गए। जैसे ही ये लोग जगत दर्शन के सामने पहुंचे, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें वापस भेज दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी जगदीश कॉलोनी होते हुए प्रताप छात्रावास तरफ से कर्नलगंज के लिए निकलने की कोशिश करने लगे। हालांकि, पुलिस ने इन पर हल्का बल प्रयोग कर इन्हें वहां से खदेड़ा। कार्यकर्ता तितर-बितर हो गए। इसके बाद एक बार फिर सभी एकजुट होकर हनुमान चौराहा पहुंचे और नारेबाजी करते हुए जाम लगाने की कोशिश की। इसी बीच मुख्य जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now