Next Story
Newszop

अंबेडकर जयंती पर भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित

Send Push

गुवाहाटी, 14 अप्रैल (हि.स.)। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को गुवाहाटी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी भवन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुबह 11 बजे से बाबासाहेब की जीवन यात्रा, उनके सामाजिक योगदान और संवैधानिक दृष्टिकोण को उजागर करने वाली एक विशेष प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही, एक स्मृतिचारण सभा का भी आयोजन हुआ, जिसमें उनके विचारों को स्मरण किया गया।

कार्यक्रम में असम प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप सैकिया, राज्य के मंत्री चंद्रमोहन पटवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र संगठन के प्रतिनिधि तथा आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वक्ताओं ने बाबासाहेब के सामाजिक समरसता, शिक्षा के प्रसार, और वंचित वर्गों के अधिकारों की लड़ाई में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला।

दिलीप सैकिया ने अपने संबोधन में कहा कि अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि सामाजिक क्रांति के अग्रदूत भी थे। उन्होंने भारत को एक समतामूलक समाज की दिशा में आगे बढ़ाने का काम किया। वहीं, चंद्रमोहन पटवारी ने युवाओं से बाबासाहेब के विचारों को आत्मसात करने की अपील की।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आयोजकों ने बताया कि प्रदर्शनी आम लोगों के लिए दो दिन तक खुली रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now