Next Story
Newszop

बिजली पानी से परेशान ग्रामीणों नें पावर ग्रिड पर किया हंगामा

Send Push

नालंदा, 14 अप्रैल (हि.स.)।

नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत साठोपुर और देवीसराय गांव में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई।

लगातार पांच दिनों तक बिजली बहाल नहीं होने पर सोमवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण साठोपुर पावर ग्रिड पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया।स्थानीय ग्रामीण विमल पासवान, सुबोध कुमार, शंकर कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि दो दिनों से न घरों में बिजली है और न ही पानी की व्यवस्था, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि सुबह से ही सैकड़ों लोग पावर ग्रिड पर जमा थे। कुछ उग्र प्रदर्शनकारियों ने यह कहते हुए कि “जब हमारे गांव में बिजली नहीं है, तो किसी और को भी नहीं मिलेगी”, अन्य क्षेत्रों की भी बिजली सप्लाई जबरन कटवा दी। स्थिति बिगड़ते देख कर्मचारियों को परिसर छोड़कर भागना पड़ा। हंगामे के दौरान गाली-गलौज और धमकी जैसी घटनाएं भी सामने आईं।

घटना की सूचना मिलते ही दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम एवं एसआई रोशन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस की पहल पर पहले से चालू इलाकों की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई, जबकि प्रभावित गांवों में युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य जारी है।प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने का भरोसा दिलाया गया है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now