Next Story
Newszop

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर भांगड़ में पुलिस और आईएसएफ कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, सड़क जाम

Send Push

कोलकाता, 14 अप्रैल (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जारी विरोध सोमवार को और उग्र हो गया। दक्षिण 24 परगना के भांगड़ इलाके में इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। आईएसएफ का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें कोलकाता में आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल होने से रोका, जिसके बाद उन्होंने बासंती हाईवे पर सड़क जाम कर दिया।

आईएसएफ कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे सोमवार को कोलकाता के रामलीला मैदान में प्रस्तावित विरोध रैली में हिस्सा लेने जा रहे थे। इसमें भांगड़, मिनाखां और संदेशखाली से आए सैकड़ों आईएसएफ समर्थक शामिल थे। लेकिन बासंती हाईवे के बैरामपुर इलाके में पुलिस ने उनके वाहनों को रोक दिया। इसके विरोध में उन्होंने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, भोजेरहाट के तीन रास्तों के चौराहे को भी पुलिस ने गार्डरेलों से बंद कर दिया था। जब प्रदर्शनकारियों को रोका गया तो वहां भी आईएसएफ कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई। उन्होंने गार्डरेल को हटाने की कोशिश की, जिसके बाद वहीं पर उन्होंने रास्ता जाम कर दिया।

इस अवरोध की वजह से कोलकाता और दक्षिण 24 परगना को जोड़ने वाले बासंती हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस ने माइक के जरिए प्रदर्शनकारियों से रास्ता खाली करने की अपील की, लेकिन खबर लिखे जाने तक स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो सकी थी।

उल्लेखनीय है कि वक्फ संशोधन कानून के विरोध में पिछले कई दिनों से मुर्शिदाबाद सहित बंगाल के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान करीब चार लोगों की मौत भी हो चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now