Top News
Next Story
Newszop

कनाडा का वो फै़सला, जिसका असर लाखों भारतीय छात्रों पर पड़ेगा

Send Push
Getty Images कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

कनाडा ने भारत समेत कई देशों के छात्रों के लिए फ़ास्टट्रैक वीज़ा प्रोग्राम यानी ‘स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम’ को ख़त्म कर दिया है.

इसके साथ ही कनाडा ने नाइजीरिया स्टूडेंट एक्सप्रेस स्कीम भी बंद कर दी है.

कनाडा सरकार की वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी में कहा गया है कि कनाडा सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए पढ़ाई के लिए परमिट की आवेदन प्रक्रिया को समान और निष्पक्ष रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

‘स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम’ क्या थी?

बारहवीं के बाद की पढ़ाई के लिए कनाडा जाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के वीज़ा आवेदनों की जल्दी सुनवाई के लिए साल 2018 में स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम यानी एसडीएस की शुरुआत की गई थी.

ये स्कीम एंटीगुआ और बारबूडा, ब्राज़ील, चीन, कोलंबिया, कोस्टा रिका, भारत, मोरक्को, पाकिस्तान, पेरू, फ़िलीपींस, सेनेगल, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, त्रिनिदाद और टोबैगो और वियतनाम के लोगों के लिए शुरू की गई थी.

इस स्कीम के तहत छात्रों के एप्लीकेशन को सिर्फ़ 20 दिनों के अंदर प्रोसेस किया जाता था, लेकिन अब वीज़ा के काम में आठ हफ्ते तक का समय लग सकता है.

image BBC बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए कनाडा सरकार ने क्या कहा?

आप्रवासन, शरणार्थी और नागरिकता विभाग कनाडा (आईआरसीसी) ने एक बयान में कहा है कि कनाडा सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों को स्टडी परमिट के लिए आवेदन प्रक्रिया में समान और निष्पक्ष मौक़ा देने के लिए प्रतिबद्ध है.

कि अब छात्रों को रेगुलर स्टडी परमिट के ज़रिए आवेदन करना होगा, जिसके लिए इंवेस्टमेंट सर्टिफ़िकेट की ज़रूरत होगी.

विभाग का कहना है कि कनाडा दुनिया भर से अंतरराष्ट्रीय छात्रों का स्वागत करना जारी रखेगा और एसडीएस स्कीम के तहत जिन लोगों ने आठ नवंबर 2024 की दोपहर दो बजे (कनाडा के समयानुसार) से पहले आवेदन किया हुआ है, उन्हीं का वीज़ा इस स्कीम के तहत प्रोसेस किया जाएगा.

बयान के मुताबिक़ इस तय समय के बाद छात्रों के वीज़ा, रेगुलर स्टडी परमिट स्ट्रीम के तहत प्रोसेस किए जाएंगे.

कनाडा का कहना है कि उनका लक्ष्य इस प्रोग्राम की अखंडता को मज़बूत करना, छात्रों को नुक़सान से बचाना और सभी छात्रों को एक समान और निष्पक्ष वीज़ा आवेदन प्रक्रिया मुहैया कराना है.

इसके साथ ही कनाडा सरकार अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए शैक्षणिक अनुभव को सकारात्मक बनाने की भी बात कर रही है.

इस एलान के बाद स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम और नाइजीरिया स्टूडेंट एक्सप्रेस जैसी स्कीमें कनाडा के समयानुसार आठ नवंबर को दोपहर दो बजे से बंद हो चुकी हैं. यानी इससे पहले तक के आवेदनों पर पहले के नियमों के अनुसार कार्रवाई होगी.

इसके बाद पढ़ाई के लिए छात्रों की ओर से दिए आवेदन पर रेगुलर स्टडी परमिट सिस्टम के तहत काम होगा.

कनाडा की सरकार का कहना है कि चाहे कोई छात्र एसडीएस या एनएसई स्कीम के लिए ज़रूरी पात्रता को पूरा करता हो, फिर भी उस कनाडा में स्टडी परमिट के आवेदन की सभी ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा.

भारतीय छात्रों पर असर image Getty Images कनाडा ने साल 2018 में स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम कार्यक्रम शुरू किया था.

कैनेडियन इमिग्रेशन लॉ के मैनेजिंग डायरेक्टर शमशेर सिंह संधू ने बीबीसी से बातचीत में बताया है कि स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (एसडीएस) के बंद होने का सीधा और सबसे बड़ा असर भारतीय छात्रों पर पड़ेगा.

वे कहते हैं, "एसडीएस वीज़ा प्रोग्राम के तहत वीज़ा अप्लाई करने वाले 100 में से क़रीब 95 बच्चों को सफलता मिल जाती थी, लेकिन नॉन एसडीएस वीज़ा प्रोग्राम में सफलता की दर क़रीब 50 प्रतिशत ही है."

शमशेर सिंह कहते हैं कि 2018 में इस स्कीम के शुरू होने के बाद क़रीब 10 से 15 लाख भारतीय छात्र कनाडा गए हैं और अब सबसे बड़ा डर उनकी नागरिकता को लेकर है.

वे कहते हैं, "एसडीएस वीज़ा प्रोग्राम के तहत कनाडा जाने वाले छात्रों का मक़सद वहां जाकर पढ़ना नहीं होता था. वे किसी मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेते थे. एक साल के डिप्लोमा कोर्स के साथ उन्हें वहां एक साल का वर्क परमिट और दो साल के कोर्स के बाद तीन साल का वर्क परमिट मिल जाता था."

image BBC

शमशेर सिंह संधू कहते हैं, "इतना ही नहीं कनाडा सरकार वर्क परमिट को दो साल तक बढ़ा भी देती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा."

वो कहते हैं, "अब एसडीएस के तहत गए बच्चों को वर्क वीज़ा पूरा करने के बाद उन्हें भारत भेज दिया जाएगा."

वे कहते हैं कि इस वीज़ा प्रोग्राम के तहत आम तौर पर 12वीं पास करने के बाद भारतीय छात्र कनाडा जाते थे और मैनेजमेंट से जुड़े किसी कोर्स में दाखिला लेते थे, जिसकी वजह से उनका कॉम्प्रिहेंसिव रैंकिंग स्कोर बहुत कम होता है. इसी स्कोर के तहत कनाडा में नागरिकता दी जाती है.

वीज़ा में भारी कटौती image Getty Images जानकारों का दावा है कि एसडीएस स्कीम बंद होने के बाद कई लाख भारतीय छात्रों पर इसका असर पड़ेगा.

बीते दिनों कनाडा ने अपनी इमिग्रेशन पॉलिसी में बड़े बदलाव किए हैं और अगले तीन सालों में स्थायी नागरिकता देने के अपने लक्ष्यों में भी भारी कटौती की है.

अक्तूबर महीने के आख़िर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक एक्स पोस्ट में स्थायी नागरिकता से जुड़े कुछ लक्ष्य का एलान किया था.

उन्होंने लिखा था, "हम कनाडा आ रहे आप्राविसयों की संख्या में भारी कटौती करने जा रहे हैं. हम अपनी आबादी की बढ़ोतरी को कुछ समय के लिए रोकना चाहते हैं ताकि हमारी अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट सके."

इस महीने कनाडा के मल्टीपल वीज़ा एंट्री नियमों में भी बदलाव किए गए हैं. इससे कनाडा में विदेशी छात्रों को स्टडी परमिट और अस्थायी कर्मियों की संख्या सीमित हुई है.

कनाडा इमिग्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, अब कनाडा में प्रवेश के लिए मल्टीपल एंट्री वीज़ा डॉक्यूमेंट को मानक नहीं माना जाएगा.

अब ये इमिग्रेशन ऑफ़िसर के हाथ में है कि वह सिंगल या मल्टीपल एंट्री को मंज़ूरी दे. इसके अलावा ऑफ़िसर अपने हिसाब से वैलिडिटी पीरियड भी तय कर सकते हैं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

image
Loving Newspoint? Download the app now