सोनी टेलीविज़न के चर्चित रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' के विजेता की घोषणा कर दी गई है. इस साल शो की विजेता हैं कोलकाता की मानसी घोष.
अपनी जादुई आवाज़ से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली मानसी को ट्रॉफ़ी के अलावा 25 लाख रुपये का इनाम और एक कार भी मिली है.
विजेता की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर फ़ैंस मानसी घोष को लगातार बधाइयाँ दे रहे हैं.
उन्होंने फ़ाइनल में सुभाजीत और स्नेहा शंकर को मात दी.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ करें

ख़िताब तो मानसी के नाम हुआ, लेकिन इस रियलिटी शो में तीसरे स्थान पर रहीं स्नेहा शंकर भी ख़ूब चर्चा में हैं.
दरअसल, ग्रैंड फ़िनाले से पहले ही स्नेहा को एक बड़ा ऑफ़र मिल गया था. टी सीरीज़ के एमडी भूषण कुमार ने उन्हें अपनी कंपनी में गाने का एक कॉन्ट्रैक्ट ऑफ़र कर दिया था.
मानसी का ये इंडियन आइडल का सफ़र बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. उन्होंने अपनी दमदार गायकी की बदौलत अपने साथी फाइनलिस्ट सुभाजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर को मात दी.
मानसी ने पूरे शो के दौरान लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और दर्शकों की चहेती बनने में सफल रहीं.
इंडियन आइडल के इस सीज़न को श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह ने जज किया.
ये भी पढ़ेंसाल भर चला ये इंडियन आइडल 15 का सफ़र अब ख़त्म हो चुका है. मानसी के लिए ये सफ़र बेहद यादगार रहा.
मानसी घोष अभी सिर्फ़ 24 साल की हैं. वह कोलकाता के दमदम इलाक़े की रहने वाली हैं.
मानसी ने क्राईस्टचर्च गर्ल्स स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने अंग्रेज़ी में ग्रेजुएशन की.
वह चार साल की थीं, जब संगीत का दामन थामा था.
मानसी ने इंडियन आइडल में बताया, "जैसा कि पारंपरिक बंगाली परिवार में होता है, मैं बहुत छोटी थी, तब से गाना सीख रही हूँ."
"मेरी माँ को भी गाने का शौक था. वह चाहती थीं कि मैं एक अच्छी सिंगर बनूँ, तो मैंने 4 साल की उम्र में गाना शुरू किया. बाद में मुझे अहसास हुआ कि संगीत मेरी रगों में दौड़ता है."
मानसी इससे पहले भी सुपर सिंगर नाम के एक अन्य रियलिटी टीवी शो में रनर-अप रह चुकी हैं.
उन्होंने बताया कि वह शो बंगाली में था और इंडियन आइडल उनका पहला नेशनल शो था, जहाँ उन्होंने हिस्सा लिया और जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें
मानसी घोष कई सालों से बंगाल में लाइव शोज़ कर रही हैं.
मानसी का ख़ुद का एक म्यूज़िक बैंड भी है, जिसका नाम है मानसी एंड मोनार्क्स.
मानसी इंडियन आइडल 15 की बेहद मज़बूत प्रतियोगियों में से एक थीं. शो के दौरान उनका बिंदास अंदाज़ कई बार सामने आया.
एक बार शो में संगीता बिजलानी बतौर गेस्ट आईं, तो मानसी ने उनसे एक ऐसा सवाल पूछा जो आज तक किसी ने नहीं पूछा था.
उन्होंने संगीता बिजलानी से पूछा, "क्या ये सच है कि आपकी और सलमान खान की शादी के कार्ड तक छप चुके थे?"
इस सवाल ने सभी को चौंका दिया था.
मशहूर गायक सोनू निगम भी मानसी की गायकी के फ़ैन बन गए थे. उन्होंने मानसी को कहा था, "तुम्हारी आवाज़ में एक जादू है, तुम बहुत काबिल हो."
ये भी पढ़ेंमानसी इस बड़ी जीत के बाद चाहती हैं कि वह लाइव शोज़ करें.
ट्रॉफ़ी जीतने के बाद उन्होंने मीडिया को बताया, "मुझे आगे चलकर गाने बनाने हैं. मुझे कंपोज करने का शौक है. हालांकि, मैं प्लेबैक के लिए भी कोशिश करूंगी."
"मगर, अभी सारे ट्रेंडिंग गाने इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट के ही हैं. अभी इंडिपेंडेंट म्यूज़िक का दौर चल रहा है और मैं वही करना चाहती हूँ."
ट्रॉफ़ी हाथ में पकड़े मानसी ने कहा कि उन्हें अब भी यक़ीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने ये ख़िताब जीत लिया है.
उन्होंने कहा, "अभी भी मुझे हिट नहीं किया है कि मैंने ये ट्रॉफ़ी जीत ली है. मैं बहुत ही ग्रेटफ़ुल हूँ, मुझे सबसे बहुत प्यार मिला है. मेरे दिमाग़ में बहुत कुछ चल रहा है. मैं बोल भी नहीं पा रही हूँ. सबका बहुत शुक्रिया."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
ये भी पढ़ेंYou may also like
Government and Banks Are Offering These Exclusive Home Loan Benefits to Women
Volkswagen Tiguan vs Tiguan R-Line: Key Differences Between the Standard and Sportier Flagship SUV
यात्रीगण ज=कृपया ध्यान दे! 22 अप्रैल से 7 मई तक रद्द और कईयों का मार्ग परिवर्तित, यहां देखिये पूरी लिस्ट
दुनिया की 99.999% आबादी जहरीली हवा में सांस ले रही है: लांसेट की रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय मौतों की जांच के लिए अमित शाह ने बनाई टीम