Top News
Next Story
Newszop

Sawai madhopur पटवारियों की कलम बंद हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

Send Push

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर में पटवारियों की कलम बंद हड़ताल गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल के चलते पटवारियों ने तहसील मुख्यालय पर धरना दिया। उनका मुख्य मुद्दा गिरदावरी एप में आवश्यक संशोधन नहीं होना रहा। इसको लेकर उनमें रोष है। राजस्थान पटवार संघ की सवाई माधोपुर उपशाखा के अध्यक्ष पंकज गोयल ने बताया कि खरीफ फसल की गिरदावरी राज खसरा गिरदावरी एप के माध्यम से ऑनलाइन की जानी है। इस एप में आवश्यक संशोधन के लिए भू-प्रबंध अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में लोकेशन की दूरी 50 मीटर से बढ़ाकर 350 मीटर करने, पटवारी स्तर पर लोकेशन देखने का विकल्प देने, पटवारी द्वारा किसान की गिरदावरी सत्यापित करते समय लोकेशन की बाध्यता हटाने, महिला पटवारी के लिए सुरक्षा निर्देश जारी करने, एप के कार्य की गति बढ़ाने सहित संशोधनों पर सहमति बनी।

हालांकि 25 दिन बीत जाने के बावजूद इन संशोधनों को लागू नहीं किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है और एप पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है। जिसके कारण गिरदावरी कार्य में कठिनाइयां पैदा हो रही हैं। जिसके कारण पटवार संघ ने यह निर्णय लिया है। इसी कड़ी में राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर पटवार संघ की विभिन्न मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल को लेकर तहसीलदार सवाई माधोपुर को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर राजस्थान पटवार संघ उपशाखा अध्यक्ष पंकज गोयल, महासचिव श्रीधर गुप्ता, मेघराज, लखपत मीना, पुखराज मीना, सीताराम प्रजापत सहित अन्य पटवारी मौजूद रहे।

Loving Newspoint? Download the app now