Next Story
Newszop

गजब हो गया! राजस्थान में मटकियां बेचने वाले को IT की ओर से भेजा गया 10 करोड़ का नोटिस, देखकर परिवार के उड़े होश

Send Push

राजस्थान के बूंदी जिले में आयकर विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। बूंदी जिले के झालीजी का बराना निवासी विष्णु कुमार प्रजापति बर्तन बनाकर बेचने का काम करता है। विष्णु कुमार प्रजापति को आयकर विभाग की ओर से 10.5 करोड़ रुपए जमा कराने का नोटिस जारी किया गया है। नोटिस मिलने के बाद युवक और उसके परिवार की नींद उड़ गई है।

वित्तीय वर्ष 2020-21 में लेन-देन को लेकर भेजा गया नोटिस
पीड़ित विष्णु कुमार प्रजापति ने बताया कि उसे आयकर विभाग बूंदी की ओर से 11 मार्च को नोटिस मिला। उसने बताया कि नोटिस में सुरेंद्र सिंह बाबेल नामक व्यक्ति को वित्तीय वर्ष 2020-21 में 10 करोड़ 61 लाख 83 हजार रुपए का बिक्री लेन-देन होना बताया गया है, जबकि वह इस नाम के किसी व्यक्ति को जानता तक नहीं है और न ही वह ऐसे किसी व्यक्ति से कभी मिला है।

साइबर थाना बूंदी में शिकायत दर्ज
युवक बूंदी व कोटा आयकर विभाग के चक्कर लगाकर थक चुका है, लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिली है। ऐसे में युवक ने परेशान होकर साइबर थाना बूंदी में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मुंबई की ट्रेडिंग कंपनी ने की धोखाधड़ी
विष्णु ने जब आयकर विभाग व जीएसटी विभाग की वेबसाइट पर उक्त तथ्य की जांच की तो पता चला कि 19 मार्च 2020 को भूमिका ट्रेडिंग के नाम से एकमात्र प्रोपराइटर फर्म का जीएसटी रजिस्ट्रेशन गिरगांव मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। उक्त फर्म के रजिस्ट्रेशन में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के आधार पैन व अन्य दस्तावेजों का उपयोग कर लेन-देन किया गया, जिससे विष्णु प्रजापति का कोई लेना-देना नहीं है।

उक्त फर्म ने एक अन्य कंपनी से 2 करोड़ 83 लाख 22 हजार 195 रुपए का वित्तीय लेन-देन किया था, जिससे विष्णु का कोई लेना-देना नहीं है। इस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 2 डायरेक्टर हैं, जिनके नाम भी ऑनलाइन दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल रिटर्न दाखिल न करने के कारण विभाग ने इस जीएसटी पंजीकरण को स्वयं ही रद्द कर दिया है। जांच में पता चला है कि उक्त लेनदेन 19 मार्च 2020 से 1 फरवरी 2021 के बीच हुआ है, जिसकी विष्णु को कोई जानकारी नहीं थी। आवेदक को आयकर विभाग ने उक्त लेनदेन पर नोटिस का जवाब देने के लिए 31 मार्च तक का समय भी दिया था, जिसमें विष्णु ने पहली बार आयकर दाखिल करते समय अपनी आय 95 हजार रुपये दिखाई है।

Loving Newspoint? Download the app now