आबकारी विभाग ने नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब की नई कीमतों की घोषणा कर दी है। बीयर और व्हिस्की समेत कई अंग्रेजी ब्रांड 5 फीसदी तक महंगे हो गए हैं, जबकि कुछ ब्रांड के दाम इतने ही कम किए गए हैं। आज से प्रदेश की सभी लाइसेंसी शराब की दुकानों पर नए दाम लागू हो गए हैं। दुकानदारों को दुकान पर नई रेट लिस्ट लगानी होगी और नए एमआरपी पर ही शराब बेचनी होगी। आम लोग विभाग की वेबसाइट iems.rajasthan.gov.in पर 'पब्लिक सेक्शन' में जाकर 'अप्रूव्ड रेट लिस्ट' देख सकते हैं। आबकारी के मुताबिक 120 रुपये में मिलने वाली बीयर के दाम में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। यानी 6 रुपये रेट बढ़ाए गए हैं। वहीं 1000 रुपये में मिलने वाली व्हिस्की के दाम में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, यानी 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह चुनिंदा ब्रांड पर भी इतनी ही कमी की गई है।
17 हजार 200 करोड़ रुपए का राजस्व
आबकारी विभाग का मुख्यालय उदयपुर है, जहां से प्रदेश में करीब 7 हजार 765 लाइसेंसी शराब की दुकानें हैं। इनसे विभाग को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 17 हजार 200 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। यह प्रदेश में किसी भी सरकारी विभाग में सबसे अधिक राजस्व है।
1400 तरह की शराब बिक रही है
विभाग के अतिरिक्त निदेशक प्रदीप सिंह सांगावत ने बताया- प्रदेश में 1400 तरह की भारत निर्मित ब्रांड की शराब बिकती है। इनमें से अधिकांश ब्रांड की कीमत में 1 से 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। जबकि कुछ ब्रांड की कीमत में कमी की गई है। किस ब्रांड में कितनी दरें कम या ज्यादा की गई हैं, यह रेट लिस्ट देखने के बाद ही पता चलेगा।
एमआरपी से अधिक पर बेचने पर कार्रवाई
अगर कोई दुकानदार एमआरपी से अधिक पैसे लेता है तो आमजन द्वारा आबकारी विभाग में शिकायत की जा सकती है। इसके बाद विभाग द्वारा दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
डीआरआई ने आईजीआई एयरपोर्ट पर 7.56 किलोग्राम कोकीन जब्त की
सोनीपत: उद्योगपतियों ने अधिकारियाें काे बताई समस्याएं
फरीदाबाद : मानसून से पहले सडक़ों की मरम्मत और ड्रेनों की होगी सफाई
सोनीपत: संविधान के सिद्धांतों के अनुरूप देश-प्रदेश निरंतर प्रगति पर: हरविंद्र कल्याण
देवन सिंह पूर्व सरपंच पाइट रथियान उधमपुर नेकां में शामिल हुए