शौक किसी के लिए भी बहुत बड़ी चीज होती है और जब बात नृत्य के प्रति जुनून की हो तो एक बार मौका मिल जाने पर व्यक्ति रुक नहीं सकता। ऐसा ही नजारा सवाई माधोपुर जिले के वजीरपुर थानाधिकारी टीनू सोगरवाल के साथ देखने को मिला, जिन्हें डांस का बेहद शौक है। जब भी वह किसी शो में जाती हैं और उन्हें मौका मिलता है तो वह पूरे दिल से नाचती हैं और खूब मस्ती करती हैं। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर कल शाम जिला मुख्यालय स्थित पुलिस थाने में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में टीनू सोगरवाल ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
एसपी डीएम ने भी बढ़ाया उत्साह
शो में टीनू सोगरवाल ने 'जय जय शिव शंकर कांटा लगे ना कंकड़' गाने पर शानदार डांस कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उनके प्रस्तुतीकरण पर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, जिला कलक्टर शुभम चौधरी सहित सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन करते नजर आए। थानाधिकारी टीनू सोगरवाल अपने डांस के प्रति जुनून के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं और उनके सभी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
होली पर किया गया डांस भी हुआ वायरल
इससे पहले होली मिलन समारोह के दौरान टीनू सोगरवाल ने होली पर आधारित गीत 'खई के पान बना रसवाला' पर शानदार डांस किया था जो काफी वायरल हुआ था। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस की इस सांस्कृतिक संध्या में उन्होंने अपनी प्रस्तुति से माहौल को और अधिक खूबसूरत बना दिया। स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों के बीच जब टीनू सोगरवाल मंच पर आए तो पुलिस और अधिकारियों ने तालियों और जयकारों के साथ उनका स्वागत किया।
You may also like
यमुनानगर में 'साइक्लोथॉन 2.0': चिलचिलाती धूप में साइकिल पर निकले लोग, नशे से दूरी बनाने का दे रहे संदेश
मध्य प्रदेश : सागर में प्रेम प्रसंग पर भड़की हिंसा, कई घरों को बनाया गया निशाना
विश्व हिन्दू परिषद ने बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे हिंसा के विरोध में ममता का किया पुतला दहन
नारनौल में 12 करोड़ से बनेगा बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम
जींद : विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने फूंका ममता सरकार का पुतला